एक सवाल !!
-
तो हमसे शिकायत कर लेना,
अगर फिर भी न सुधरा मैं,
तो मुझसे रियाहत क... read more
अब उनसे शिकायत कैसी,
जो बीच रास्ते मे तन्हा छोड़ गए , 🍁🥀
जरूर कमी मेरे में होगी,
तभी हमे परेशान देंख वो अपना मुँख मोड़ गए ।। 😪-
अगर तू सुन्ना चाहे,
तो गाने तक गुनगुनाऊँ मैं ।।
तू मेरे बारे मे पूछ तो सही,
तब न अपना हाल सुनाऊ मैं ।।
अगर तू जानना चाहे ,
तब न अपनी राय बतलाऊ मैं ।।
तू अपना मान तो पहले,
तब न अपना दुःख जताऊं मैं ।।
तब न अपना दुख जताऊं मैं ।।-
जो हो रहा है वो होने देते है,🥀
अब हम भी उनके चाहतो के साथ बहते है,✨
बहोत टोक ली उन्हें,
छोड़ो, अब चुप ही रहते है ।। 😪😪-
From
Late night conversations,
To
Not a single text.
From
Sharing every minute detail of your day,
To
Filtering out conversations.
From
Being most excited to meet each other every single time,
To
Days without not talking.
From
I wish we had met earlier,
To
I wish we hadn't met.
From
We are devoted friend,
To
Just a known person.
We have all lost a friendship!!-
न ही किसी से किसी को बेर,
न ही किसी को किसी से जलन थी,
सच मे यार,
स्कूल वाले दोस्तो की बात ही अलग थी ।।
सुबह स्कूल न जाने के 100 बहाने थे बनाते,
तो स्कूल में दोस्तो को देख, चेहरे पे आती अलग ही मुस्कान थी,
सच मे यार,
स्कूल वाले दोस्तो की बात ही अलग थी ।।
न class में टॉप करने के लिए हुए करता था compition,
तो Clsss में सबसे पहले गणित के सवालों को,
बनाने वाले को भी अपने आप पे अलग ही घमंड थी,
सच मे यार,
स्कूल वाले दोस्तो की बात ही अलग थी ।।
स्कूल से आने के बाद खुशी का न रहता था ठिकाना,
तो साथ मैं सबको शाम होने का, हुआ करती अलग ही इंतज़ार थी ,
सच मे यार,
स्कूल वाले दोस्तो की बात ही अलग थी
-
तन्हाई के लम्हो में तो हर कोई अपना मानता है,🤧
आप महफ़िल के भीड़ में भी अपना मानो , ✨
तो मैं आपको अपना समझू !! 🤗🙃-
मैं पूर्ब तो तुम दिशा मे पश्चिम सी हो ,
मैं सबका नापसंद परिंदा कोवा,
तो तुम पंक्षियों की रानी मोर सी हो ।।
मैं शांति में रहने वाला बन्दा,
तो तुम प्यारी शोर सी हो ।।
हम दोनों में मेल तो एक भी नही,
फिर भी सबके नजर में,
मैं मख्खी तो तुम गन्ने की गुड़ सी हो ।।
सुबह की ताजगी हवा, तो कभी सूर्य की पहली धूप सी हो।।
पूर्णिमा की खूबसूरत moon, तो कभी श्री राम की गुण सी हो।।
तुम्हे नही पता तुम क्या और कोन हो,
मेरे लिए तो जैसे श्री कृष्ण की बांसुरी की मधुर धुन सी हो ।।-
हम खुरपी से नही, मशीनों से कुदार करते है ,
कम मेहनत मैं, ज्यादा पैदावार करते है ,
हाँ, hm कृषि अभियंता है, हमलोग मशीनों से प्यार करते है ।।
कभी tractor तो कभी conbine हार्वेस्टर के साथ दिखते है,
अभियंता से अभियंता सा, तो किसानों से किसानों सा व्यवहार रखते है ,
हाँ, हम कृषि अभियंता है, हमलोग खेतो से प्यार करते है ।।
सिचाई , और नाशक छिडकने मैं हुई दिक्कत , तो ड्रोन तक का इष्टिमाल किया,
जब खराब होने लगे फल तो food processing technique का izzad किया,
हाँ, हम कृषि अभियंता ही तो है, जिसने खेती को भी science के साथ किया।।
हम ही तो है जिसने कृषि और विज्ञान को एक साथ किया।।
#HAPPY ENGINEERS DAY-
कल मैं था, आज कोई और है, तो कल कोई और रहेगा ।।
सब समय - समय की बात है ,
आज जिससे दिन रात होती है बाते, कल बस known रहेगा ।।-