श्मशान में जाते ही मिट गई सब छुआछूत , पास पास ही जल रहे थे ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य और शुद्र ।
-
लोग बिना शराब के भी नशे में रेहते है यहाँ ।
क्यूँकि यहाँ हर किसी के दिल में आग सुलगती है ।-
यूँ 10th ,12th कक्षा में प्यार की भावनाओं में ना बह जाओ
यही समय है कुछ करने का । चूतियापों में समय ना गंवाओ।-
तू चल में चलूँगा बनकर तेरा साया ।
बस 2 मिनट रुक में ज़रा जूते पहन कर आया ।-
कभी चेहरे पर मुस्कुराहट
कभी आँखों में आंसू देके जाते रहेंगे ।
ये मत सोचो काफ़ी अकेला हूँ में
जबकि अकेला ही काफ़ी हूँ में ।-
हिसाब किताब सिर्फ़ ऊपर वाले ने ही सही लगाया है ।
सबको ख़ाली हाथ भेजा है और सबको ख़ाली हाथ ही बुलाया है ।
-
मगर नज़रों का भी कुछ ऐसा संजोग है।
किसी की नज़रों में खोना कोरोना से बड़ा रोग है ।-
बात समझा कर भी कितने दिन समझा लोगे
जब अंत में उसके लिए मुझे धोखा दोगे ।-
जब देखोगी हमारी ओर तो ज़िंदगी का मायना भूल जाओगी
बस देखोगी खुदको मुझमें आयना भूल जाओगी ।-