ना दे सको दिल में जगह,
तो मुझे पास अपने रखना,
ना ले सको मेरा नाम,
तो जहेन में मेरा ख्याल जरूर रखना,
ना मिल सको रोज मुझसे,
तो नजदीकियां बनाए रखना,
जिंदगी में चाहे कुछ भी हो जाए,
बहुत कीमती हो तुम मेरे लिए,
हमेशा ये बात याद रखना।
-
तेरे जन्मदिन पर तुझे क्या तोहफा दूं,
तू जो खुद एक तोहफा है मेरी जिंदगी का,
तुझे मैं क्या सौगात दूं,
रब से यही दुआ है तेरे लिए हर दिन,
हौसलों की उड़ान तेरी कभी कम ना हो,
तेरी एक ख्वाइश पूरी करने में,
पूरी कायनात सिमटकर एक हो जाए।-
वो पूछते हैं क्या रिश्ता है हमारा,
मेरा जवाब कुछ ऐसा सा रहता है हमेशा,
सोचो तो बादल और बरखा हैं हम दोनो,
मानो तो आग और लकड़ी हैं हम दोनो,
खोजो तो चंद और सूरज हैं हम दोनो,
परखो तो जमीन और आसमान है हम दोनो,
हम शायद कभी मिलें या ना मिलें,
पर एक धड़कन तो दूसरी जान है हम दोनो।
-
जो पुछलो तुम हाल मेरा,
मैं आज भी ठीक हो जाऊं।
जो कह दो, दो अल्फाज मुझसे,
मैं आज भी खुश हो जाऊं।
जो लगा लो गले तुम मुझको,
मैं आज भी तेरा हो जाऊं।-
मेरी सलाह मानो तो,
जिंदगी में कुछ सिरफिरे दोस्त भी रखना,
आपके बुरे वक्त में,
समझदार लोग साथ नही देते,
पूरी दुनिया भी आपके खिलाफ हो जाए,
उस वक्त कोई सिरफिरा ही आपका साथ देगा।-
मलाल यही रहा जिंदगी में हमेशा,
मेरे अल्फाज सुनने वाले,
कई मुसाफिर मिले ज़िंदगी में,
पर जज़्बात समझने वाला,
एक शख्स भी अपना ना हुआ कभी।-
तुम मेरी जिंदगी का वो हिस्सा हो,
जिसका कोई नाम नही,
तुम मेरी वो परछाई हो,
जिसकी कोई पहचान नही,
फिर भी एक दिन भी ऐसा ना बीता,
जहां तू इस दिल का मेहमान नही।
-
एक नंबर मेरे फोन में है,
पर मैं फोन मिला नही सकता,
एक नाम मेरे जुबान पर है,
पर मैं उसका नाम नही ले सकता,
एक शख्स मेरे दिल में है,
पर मैं उसे बता नही सकता,
अजीब कशमकश है जिंदगी की,
वो शख्स जो सबसे अजीज़ है,
वो मुझे कभी मिल नही सकता।
-
वो शख्स बहुत अजीज था,
मेरा ईश्क बहुत अनमोल था,
क्या कीमत लगाओगे मेरे जुनून की,
मैंने खुद को खोकर,
उस शख्स को पाया था।-
ईश्क की एक फितरत ये भी है,
ये बिन बुलाए आपकी जिंदगी में आता है,
और आपको ये तब तन्हा कर जाता है,
जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरुआत हो,
एक शख्स जो मुझे जान बुलाता था,
आज मैं उसके लिए अंजान हूं।-