Rai_ Sahab   (Nilabh)
18 Followers · 7 Following

Joined 27 March 2022


Joined 27 March 2022
11 AUG 2024 AT 19:29

ना दे सको दिल में जगह,
तो मुझे पास अपने रखना,
ना ले सको मेरा नाम,
तो जहेन में मेरा ख्याल जरूर रखना,
ना मिल सको रोज मुझसे,
तो नजदीकियां बनाए रखना,
जिंदगी में चाहे कुछ भी हो जाए,
बहुत कीमती हो तुम मेरे लिए,
हमेशा ये बात याद रखना।

-


11 AUG 2024 AT 19:21

तेरे जन्मदिन पर तुझे क्या तोहफा दूं,
तू जो खुद एक तोहफा है मेरी जिंदगी का,
तुझे मैं क्या सौगात दूं,
रब से यही दुआ है तेरे लिए हर दिन,
हौसलों की उड़ान तेरी कभी कम ना हो,
तेरी एक ख्वाइश पूरी करने में,
पूरी कायनात सिमटकर एक हो जाए।

-


11 AUG 2024 AT 6:37

वो पूछते हैं क्या रिश्ता है हमारा,
मेरा जवाब कुछ ऐसा सा रहता है हमेशा,
सोचो तो बादल और बरखा हैं हम दोनो,
मानो तो आग और लकड़ी हैं हम दोनो,
खोजो तो चंद और सूरज हैं हम दोनो,
परखो तो जमीन और आसमान है हम दोनो,
हम शायद कभी मिलें या ना मिलें,
पर एक धड़कन तो दूसरी जान है हम दोनो।

-


10 JUL 2024 AT 5:20

जो पुछलो तुम हाल मेरा,
मैं आज भी ठीक हो जाऊं।
जो कह दो, दो अल्फाज मुझसे,
मैं आज भी खुश हो जाऊं।
जो लगा लो गले तुम मुझको,
मैं आज भी तेरा हो जाऊं।

-


3 JUL 2024 AT 20:02

मेरी सलाह मानो तो,
जिंदगी में कुछ सिरफिरे दोस्त भी रखना,
आपके बुरे वक्त में,
समझदार लोग साथ नही देते,
पूरी दुनिया भी आपके खिलाफ हो जाए,
उस वक्त कोई सिरफिरा ही आपका साथ देगा।

-


29 JUN 2024 AT 6:45

मलाल यही रहा जिंदगी में हमेशा,
मेरे अल्फाज सुनने वाले,
कई मुसाफिर मिले ज़िंदगी में,
पर जज़्बात समझने वाला,
एक शख्स भी अपना ना हुआ कभी।

-


29 JUN 2024 AT 6:41

तुम मेरी जिंदगी का वो हिस्सा हो,
जिसका कोई नाम नही,
तुम मेरी वो परछाई हो,
जिसकी कोई पहचान नही,
फिर भी एक दिन भी ऐसा ना बीता,
जहां तू इस दिल का मेहमान नही।

-


28 JUN 2024 AT 6:59

एक नंबर मेरे फोन में है,
पर मैं फोन मिला नही सकता,
एक नाम मेरे जुबान पर है,
पर मैं उसका नाम नही ले सकता,
एक शख्स मेरे दिल में है,
पर मैं उसे बता नही सकता,
अजीब कशमकश है जिंदगी की,
वो शख्स जो सबसे अजीज़ है,
वो मुझे कभी मिल नही सकता।

-


27 JUN 2024 AT 6:20

वो शख्स बहुत अजीज था,
मेरा ईश्क बहुत अनमोल था,
क्या कीमत लगाओगे मेरे जुनून की,
मैंने खुद को खोकर,
उस शख्स को पाया था।

-


21 JUN 2024 AT 6:06

ईश्क की एक फितरत ये भी है,
ये बिन बुलाए आपकी जिंदगी में आता है,
और आपको ये तब तन्हा कर जाता है,
जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरुआत हो,
एक शख्स जो मुझे जान बुलाता था,
आज मैं उसके लिए अंजान हूं।

-


Fetching Rai_ Sahab Quotes