Rahul Yadav   (Rahul Jaykar)
863 Followers · 11 Following

Welcome to my inner world.
Joined 9 January 2018


Welcome to my inner world.
Joined 9 January 2018
5 NOV 2022 AT 15:04

कहा – कहा ढूंढू तुझे !
कहा तुझे मैं पाऊं !!
किस मज़ार पे माथा टेकू मैं !
किस मंदिर दिया में दिया जलाऊ!!

-


1 MAY 2022 AT 12:48

मै तो यूं ही परेशान था उसे लेकर !

और वो किसी और को लेकर

परेशान होना चाहती है !!

-


23 APR 2022 AT 10:37

किसी की जीत देख तुम भयभीत मत होना !
अपने लक्ष्य से तुम विचलित मत होना !!

तुम्हारी हार शायद तुम्हे एक नया रास्ता दिखाएगी !
एक नए पथ पे तुम्हे चलना सिखाएगी !!

हार खुद से कभी घुटने टेक मत देना !
सपनो को निकाल दिल से फेंक मत देना !!

तुम्हारी जिद ही तुम्हे तुम्हारा लक्ष्य दिखाएगी !
तुम्हारी दृढ़ता ही तुम्हे साहसी बनाएगी !!

किसी की जीत पे तुम भयभीत मत होना !
अपने लक्ष्य से तुम कभी विचलित मत होना !!

-


22 APR 2022 AT 10:41

My calm soul .

-


22 APR 2022 AT 10:36

जिसे देखो वही मोहब्बत का मारा है !

कोई पूरा रंगोली कोई सिर्फ साड़ी का किनारा है !!

-


24 JAN 2022 AT 12:17

अंधेरे में होके हम उजाले की तलाश करते है !

जिसने छोड़ दिया हमे उसे पाने की आश करते है !!

-


7 JAN 2022 AT 9:31

लौट आया है दिल का दर्द फिर एक बार !

लगता है मोहब्बत ने फिर एक अगड़ाई ली है !!

-


24 DEC 2021 AT 9:00

जब किसी का एक सपना टूटता है ना !!

तो दूसरा देखने में भी डर लगता है !!

-


21 DEC 2021 AT 19:37

अजी दुनिया में बुरे लोगो
की कमी थोड़ी है !

आप बस आइना तो उठाइए !

-


10 DEC 2021 AT 8:19

मैं कहूं तो बुरा मत मानना मेरा !

लेकिन मेरे बाद भी तेरे चाहने

वाले बहुत होंगे !

-


Fetching Rahul Yadav Quotes