"मेरे कंधे पर एक अर्थी है"
(Read Caption)-
rahul vyas
(Rahul Vyas)
18 Followers · 4 Following
मै शब्द बना हूँ भावों का..
तुझसे शब्दों का अर्थ लगे।
युँ छोडो मत बातें करना,
तुझ बिन सब कुछ व... read more
तुझसे शब्दों का अर्थ लगे।
युँ छोडो मत बातें करना,
तुझ बिन सब कुछ व... read more
Joined 6 August 2017
22 MAR 2021 AT 22:55
तुमसे मिलना,
बाते करना,
गुम हो जाना
...
मै चाहता था,
तुमसे मिलकर
तुम हो जाना
(Read Caption)-
22 MAR 2021 AT 8:48
तुमसे मिलना,
बाते करना,
गुम हो जाना
मै चाहता था,
तुमसे मिलकर
तुम हो जाना-
9 MAR 2021 AT 13:21
उनको क्या थी फिक्र की मै, पार लगा या डूबा
मुझको तैराकी आती है, कहते कहते डूबा-
20 DEC 2020 AT 23:20
गुड्डे गुड़ियों का खेल खिलोने वाला है
वो बच्चा अब ज़ोर से रोने वाला है।
.
सुबह तक गर बात करेंगे हम दोनो
चाँद भी जल के, सूरज होने वाला है।
.
तुमने फिर से देखा मुझको जी भर के
यानी मांझी नाव डुबोने वाला है।-
18 DEC 2020 AT 22:48
तुम किसी और के साथ जाने लगें
ये किस तरह के ख्वाब आने लगे
.
जो था मेरे खातिर सारा जमाना
भुलाने में उसको जमाने लगे।-