rahul vyas   (Rahul Vyas)
18 Followers · 4 Following

read more
Joined 6 August 2017


read more
Joined 6 August 2017
17 JAN 2022 AT 22:35

"मेरे कंधे पर एक अर्थी है"
(Read Caption)

-


11 JUL 2021 AT 20:57

तुम्हारे बारे में
(Read The Caption)

-


13 MAY 2021 AT 22:08

Introverts In Lockdown
(Read the caption)

-


22 MAR 2021 AT 22:55

तुमसे मिलना,
बाते करना,
गुम हो जाना
...
मै चाहता था,
तुमसे मिलकर
तुम हो जाना

(Read Caption)

-


22 MAR 2021 AT 8:48

तुमसे मिलना,
बाते करना,
गुम हो जाना

मै चाहता था,
तुमसे मिलकर
तुम हो जाना

-


9 MAR 2021 AT 13:21

उनको क्या थी फिक्र की मै, पार लगा या डूबा
मुझको तैराकी आती है, कहते कहते डूबा

-


31 DEC 2020 AT 20:21

2020 = ठहराव
(Read the caption)

🌼🌻

-


20 DEC 2020 AT 23:20

गुड्डे गुड़ियों का खेल खिलोने वाला है
वो बच्चा अब ज़ोर से रोने वाला है।
.
सुबह तक गर बात करेंगे हम दोनो
चाँद भी जल के, सूरज होने वाला है।
.
तुमने फिर से देखा मुझको जी भर के
यानी मांझी नाव डुबोने वाला है।

-


19 DEC 2020 AT 23:27

कुछ कर गुजरना है
दिल मे उतरना है।
मैं तुमको मनाऊ
तुमको मुकरना है।

-


18 DEC 2020 AT 22:48

तुम किसी और के साथ जाने लगें
ये किस तरह के ख्वाब आने लगे
.
जो था मेरे खातिर सारा जमाना
भुलाने में उसको जमाने लगे।

-


Fetching rahul vyas Quotes