पहाड़ों की रातें, तुम और मैं ,
सिगरेट का कश, तुम और मैं....❣️🌻-
Rahul Verma
(राहुल.....✍🏻)
1 Followers · 2 Following
Joined 5 February 2019
25 JUN 2021 AT 19:54
दोस्ती भी जरूरी है, इस सफर ए जिंदगी में,
रात में साथ सिगरेट पीने, महब्बूबा नहीं जाती-
29 NOV 2020 AT 20:49
🍁|| किसी के पास यकीन का इक्का हो तो बताना,
हमारे भरोसे के सारे पत्ते जोकर निकले ||🍁-
25 OCT 2020 AT 19:06
हर रोज जलते है तेरे नाम के मेरे दिल में दीये ,
अब तुम ही बताओ तुम्हारे बिना जीये तो कैसे जीये ।-
22 OCT 2020 AT 23:48
पैसा Dettol की तरह होता है ।
क्योकि ये 99 % प्रोब्लेम्स को मार देता है-
31 AUG 2020 AT 12:36
दुखों का एक एग्रीमेंट था
और
मै ठहरा अनपढ़ मैंने हर पन्ने पर साइन कर दिए-
28 JUL 2020 AT 10:58
'मेरा पानी उतरता देख
किनारे पर घर मत बना लेना,
मैं समंदर हूं
लौटकर जरूर आऊंगा'-
17 JUL 2020 AT 13:55
तुम बरखा के पहले की सुगन्ध हो ,
तुम मेरे रक्त का सुर्ख लाल तत्व हो ।
-
3 JUL 2020 AT 17:48
कई तरह से पटकेगी , कई बार निचोड़ेगी
ज़िन्दगी धोबिन है बच्चू ,निखार के छोड़ेगी-