rahul tomer   (Rahul Tomer)
144 Followers · 231 Following

Whatsapp no 9760655332
Wish me-------8dec
Joined 18 February 2019


Whatsapp no 9760655332
Wish me-------8dec
Joined 18 February 2019
1 NOV 2020 AT 18:35

हल्की हल्की सी सर्द हवाएं
जरा जरा सा दर्द
अंदाज अच्छा लगा ए नवम्बर
तेरे आने का

-


15 APR 2020 AT 19:07

सारे राशिफल झूठे निकले
मार्च अप्रैल में जिनके हाथों में हल्दी लगनी थी
बेचारे साबुन, सैनिटाइजर लगा रहे

-


25 MAR 2020 AT 21:38

कैसा नववर्ष माते कैसी नवलाई है।
यहाँ तो हर तरफ वीरानी सी छाई है।
हर शख्स है सदमे में,
फिर भी आस जगाई है।
कि मां तू सब ठीक करने वापस आई है।

-


14 FEB 2020 AT 14:12

बढ़कर देश से नहीं है कोई
हां सुन " ऐ इश्क़ " तू भी बाद में है
केसे मनाऊ " वेलेंटाइन डे " में
घटना "पुलवामा" की याद है मुझे

-


1 DEC 2019 AT 6:00

कभी धूप , कभी कोहरा ,कभी सर्द हवा
इस बार बड़ी दिलकश है दस्तक दिसम्बर की

-


24 NOV 2019 AT 21:40

फिर से तेरी यादों का मेरे दिल में बबंडर है

वही मौसम, वही सर्दी, वही दिलकश नवम्बर है

-


16 NOV 2019 AT 22:14

बड़ी अजीब बात ये है कि
मोहब्बत हुई नही अभी तक

और गजब की बात ये है
कि फिर भी शायरी करते हैं हम

-


15 NOV 2019 AT 16:48

रश्में वफ़ा निभाना तो गैरत की बात है
वो हमें भूल जायेंगे इस कदर
ये तो हैरत की बात है
सब मुझको चाहते हैं ये शौहरत की बात है
में उसको चाहता हूँ ये किश्मत की बात।।
इजहार ए इश्क कर दिया मुझसे आपने
ये भी जनाब आपकी हिम्मत की बात है
तारीफ कर रहे है सभी आजकल मेरी
इसमे जरूर कोई सियासत की बात है।।

-


7 NOV 2019 AT 22:18

हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है।

-


26 OCT 2019 AT 6:39

कब तक रूठे रहोगे हमसे,
अब मैं दिवाली मनाऊँ
या..!
तुम्हें..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

-


Fetching rahul tomer Quotes