Rahul Tiwari   (राhul)
965 Followers · 148 Following

read more
Joined 14 November 2018


read more
Joined 14 November 2018
13 SEP 2021 AT 23:51

इक वक़्त था कि,
उनके ख़्वाबों में हम उनकी हसरत हुआ करते थे,
मगर इक आज है कि,
हम उन्हें हक़ीक़त में भी मंजूर नहीं।

-


9 SEP 2021 AT 22:50

हकीकत में तुम्हें चाहते रहना
और पाना अब बड़ा मुश्किल सा लगता है..!!
अब तो उसे कहीं बेहतर तो,
मुझे अपना ख्वाब लगता है
कम स कम दर दफा उसमें तुमसे,
मुकम्मल मुलाकात तो जाती है...

-


27 JUL 2021 AT 18:14

उन्हें बड़ा शौक़ था बाजार जाने का,
सबकी कीमत लगाने का,
इस दरम्यान कीमत मेरी भी लगी,
साथ मेरा भी छूटा, दिल ज़र्रा ज़र्रा टूटा।
यारों वक्त का हसीं सितम तो देखो,
वक्त बदला कीमत उनकी भी लगी
और देखते देखते वो ही बाजारू हो गए..!!

-


29 JUN 2021 AT 23:30

दफ़न है दफीना तेरी मोहब्बत का मेरे दिल की गहराइयों में,
इतना आसां नहीं कि ज़रा सी बेवफाई पर उसे यूं ही निकाला जा सके।

-


11 APR 2021 AT 20:13

मुझे नही लगता कि हर बात तुझसे कही ही जाए..!!
कहते हो ना इश्क़ बेपनाह है और समझ भी,
तो बिन कहे क्यों नही समझ पाते
मेरी अनकही बातों को...!!

-


8 APR 2021 AT 1:29

तुम्हारा ही इश्क पूरी तरह सच्चा है इस दुनिया में, मेरा तो फिर झूठा ही सही..!!
तुम खुश हो बहुत मेरे दर से जाकर, मेरा क्या मैं तो जमाने से रूठा ही सही..!!
सुना है तुम्हारे पास हैं तुम्हें तुमसे जोड़ने वाले,
मेरा क्या है..
अब मेरे हिस्से में दिल मेरा टूटा ही सही..!!

-


27 FEB 2021 AT 21:12

जब समझ पाया कि क्या खोया वो..!
अरसे बाद मिला मुझ पत्थर से तो,
गले लगाकर रोया वो...!!

-


12 FEB 2021 AT 22:07

तेरा साथ..
तेरा इश्क..
तेरा वक्त..
चाय पर तेरी ढेर सारी बात..
तेरे साथ गुज़रे कोई खूबसूरत रात..
इक लंबी ना खत्म होने वाली मुलाकात...
खुदा से गुजारिश है कि..
हबीब मेरा मुक्कमल हो जाए
और गले लग जाए मुझे किसी तरह..।।

-


8 FEB 2021 AT 23:07

अपनो के शहर में अब गैरों सा हो गया हूं..!
वो चले गए यूं ही,
मैं तो पूरी तरह खुद से खो गया हूं..!!
माना कि मंज़िल एक ना थी हमारी
मगर तेरे चले जाने से,
मैं तो अब बिन रास्ते का हो गया हूं..!!

-


3 JAN 2021 AT 22:57

सबसे एक ही बात सुनता हूं हर दफा कि
इश्क में ही सारा सुकून है..!!
ऐसा लगता है कि शायद ये सब बदनसीब ठहरे
जो इनकी बेफिक्री नींद कभी पूरी ना हुई..!!

-


Fetching Rahul Tiwari Quotes