तुम कहाँ खो गए,
मेरे इश्क-ए-मुमताज़,
हम वहीं इंतेज़ार में रह गए,
तुम तो युहीं खफा हो गए।
-
आज वो थोड़ा देर से आया,
इंतेज़ार की बेसब्री थी,
रात अंधेरे में डूब चुकी थी,
मन भी मानो राह ताक में स्थिर हो रही थी,
लेकिन उसके मुस्कराते चेहरे को देखकर
अंधेरा खिल गया था,
उसकी चमक ने अंधेरी रात को पूर्णिमा कर दिया था,
आज चाँद देर से आया।
-
दुखी होकर किसी को सुखी नही कर सकते,
दुखी व्यक्ति दुसरो को भी दुखी ही करते हैं
अपने आचरण व्यवहार से ही प्रभावित करते हो,
मन को पीड़ा और तकलीफ देते हो।-
Far away from here ,you are there
A long bridge of feelings and emotions
connecting where,
This way is all long silent in the midst.-
प्रेम का आगमन
रात की चाँदनी, दिन की लालिमा,
सूर्य की उष्णता,चाँद की शीतलता,
दो प्रेमी के मिलन का संग हूँ मैं,
तेरे मन पटल पे छाया प्रेम रस का अंग हूँ मैं,
केसरिया रंग हूँ मैं।
केसरिया रंग हूँ मैं।-
"Zero" a mathematical saint
We must be like zero
because zero is free from ego,
it doesn't possess it's own value
but it's association with any number increases the value of that number.-
World is the mirror reflection of our inside soul.
Pure soul reflect purity while impure soul reflect impurity.-
Rose is there but it's fragnance is lost somewhere.
Now rose is nothing for anyone...
How can a fragnance will survive without rose..??
Rose has its existence but meaningless,fragnance has odour but without existence no one ask..
Ego destroy everything. Love,trust and respect make a relation living.-
जो तुम चाह रहे हो, मैं वो गा रहा हूँ,
जो यूँ मुस्कुरा रहे हो,मैं खुद में जा रहा हूँ,
जिधर जा रहा हूँ, ध्यान में पा रहा हूँ।
-