वह खुश है, उसके दामन में दाग नहीं देख मैंने।
चिराग बुझा दिए अपने, उसके राज़ नहीं देखे मैंने।
-
इंसान खत्म हो जाता है बस याद रह जाती है !!
# Thankyou ... read more
पौधों में कीटनाशक डालने से पहले याद रखें कि कीट और पौधे दोनों आपके हैं।
-
“मैंने उससे जाते वक्त यह भी नहीं कहा
कि मैं जा रहा हूँ... और मैं चला गया।
जैसे उसने जाते वक्त मुझसे कहा था,
'मैं जा रही हूँ'... और वह चली गई।”-
एक घड़ी और ठहर जा कि जां अभी बाकी है मेरे सीने पर तेरे होठों के निशां अभी बाकी है
-
जब कोई चीज खराब हो जाती है तो हम उतने चिंतित नहीं होते,जितना कि खराब चीजों को अपने पास रखने से होते हैं।
-
शायद हम बहुत बुरे दौर में हैं, जहाँ भविष्य सुधार का नाम देकर हम बच्चों को रोता हुआ छोड़ जाते हैं और एक दिन ऐसा आता है जब बच्चे हमें रोता हुआ छोड़ जाते हैं।
(किसी के घर में, बंद कमरे में,अनाथालय में या अकेले)
-
मैं सोता रहता हूँ,
तुम जागती क्यों रहती हो?
मैं शांति पसंद इंसान हूँ,
और तुम बातें क्यों करती रहती हो?
तुमको देखा नहीं है मैंने,
फिर भी तुम इतनी प्यारी क्यों लगती हो?-