Rahul soni   (RahulsoniV3)
1.4k Followers · 1.7k Following

read more
Joined 11 June 2019


read more
Joined 11 June 2019
29 AUG AT 21:25

वह खुश है, उसके दामन में दाग नहीं देख मैंने।
चिराग बुझा दिए अपने, उसके राज़ नहीं देखे मैंने।

-


23 AUG AT 20:17

पौधों में कीटनाशक डालने से पहले याद रखें कि कीट और पौधे दोनों आपके हैं।

-


17 AUG AT 17:05

“मैंने उससे जाते वक्त यह भी नहीं कहा
कि मैं जा रहा हूँ... और मैं चला गया।

जैसे उसने जाते वक्त मुझसे कहा था,
'मैं जा रही हूँ'... और वह चली गई।”

-


13 JUL AT 22:53

एक घड़ी और ठहर जा कि जां अभी बाकी है मेरे सीने पर तेरे होठों के निशां अभी बाकी है

-


2 JUL AT 22:14

The elites are very good at acting skills.

-


8 APR AT 18:07

गरीबी से उत्पन्न लाचारी आपको
रचनात्मक,विचारक और कल्पनाशील बनाती है।

-


28 FEB AT 13:37

जब कोई चीज खराब हो जाती है तो हम उतने चिंतित नहीं होते,जितना कि खराब चीजों को अपने पास रखने से होते हैं।

-


28 FEB AT 13:28

शायद हम बहुत बुरे दौर में हैं, जहाँ भविष्य सुधार का नाम देकर हम बच्चों को रोता हुआ छोड़ जाते हैं और एक दिन ऐसा आता है जब बच्चे हमें रोता हुआ छोड़ जाते हैं।
(किसी के घर में, बंद कमरे में,अनाथालय में या अकेले)

-


15 FEB AT 16:52

यह आख़िरी सफ़र है हमारा तुम्हारा
इसके बाद शायद हम मिले ही ना।

-


7 FEB AT 10:19

मैं सोता रहता हूँ,
तुम जागती क्यों रहती हो?

मैं शांति पसंद इंसान हूँ,
और तुम बातें क्यों करती रहती हो?

तुमको देखा नहीं है मैंने,
फिर भी तुम इतनी प्यारी क्यों लगती हो?

-


Fetching Rahul soni Quotes