Rahul
-
तुम्हारे लिए तड़पना, मुझे दर्द दे रहा है
और बेहिसाब सुकून भी…♥️♥️
शाम एक कविता है
शाम जो ना हो तो तेरी यादे ना हो,
तेरी यादे ना हो तो मयखाने ना हो
मयखाने ना हो तो हम जिन्दा ना हो!!
राहुल
-
मुझसे पहले वो किसी
और का छोड़ा हुआ था...!
सो किसी और का बदला
जो उसने मुझसे लिया.....!!
ऱाहुल-
हार जाते हैं हम जेसे लोग जब मोह्ब्बत ,
हम जेसो कि मुखबरी करने ल्ग जाती हैं!
Rahul-
अगर App तुम से नहीं चल रहा है तो मुझे बेच दे,
ये पेसो के लिये फाल्तु का public को add मत दिया कर! मै चला ले लेगा तेरा company your quote?-