Rahul Sharma   (Sir_reD)
16 Followers · 3 Following

#otaku
Anime lover
Joined 10 September 2019


#otaku
Anime lover
Joined 10 September 2019
24 JAN 2022 AT 21:11

मत हाल पूछ मेरा ए सनम
तु ही है वो जिसने मेरा हाल बेहाल कर रखा है

-


15 SEP 2021 AT 20:49

निकले तेरी गली से इस बहाने कि तेरा दीदार होगा
पर भूल गए थे
अब उस मोहल्ले में तेरा मकान नही

-


3 MAY 2021 AT 19:15

अब ये फकीर फिर कभी और दस्तक देगा इस जगह
तब तक के लिए ये फकीर चलता है

सब ख्याल रखे अपना

जिसको बेराग पसंद आ गया
वो कभी रुक सकता नहीं

-


3 MAY 2021 AT 15:36

वो रूठती तो हर बार थी
और हर बार मैं उसे मना भी लेता था

पर इस बार ना तो वो रूठी थी
और ना ही मानेने के लिए तैयार थी

और फिर ,और फिर क्या मैंने उसे जाने दिया
इससे ज्यादा वफा क्या करता

-


2 MAY 2021 AT 20:43

आप व्यक्ति को दवा सकते हो
झुटला सकते हो
बुरा भला भी बोल सकते हो
पर उसके विचारों को नहीं
और उसके विचारों में सच्चाई है
तो आप क्या कोई भी हो
व्यक्ति को मारा जा सकता है
विचारों को नहीं

पर अफसोस ये आजकल की
नौजवान पीढ़ी नहीं समझेगी
जो आज़ादी के बावजूद
पश्चिमी सभ्यता की ग़ुलाम है
अच्छा हुआ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी
भगत सिंह जी
पंडित चंद्रशेखर आजाद जी
रानी लक्ष्मी बाई जी
ज़िंदा नहीं है

होते तो बड़े दुखी होते कि
इस देश की डोर ऐसे किशोर किशोरियों के हाथ में है

-


2 MAY 2021 AT 16:05

रात बीत जाती है तेरे इंतज़ार में
और सुबह उठने को मन नहीं करता
तेरे बिना

-


2 MAY 2021 AT 15:53

कभी तो आएगी वो
जो हाथ थाम के
ले जाएगी मुझे
इस सच और झूठ की दुनिया से परे
जहां हम इस दुनिया की बातों की परवाह ना करते हुए
अपने आप में खुश रहेंगे
और हां ले जाएगी मुझे वो दूर इस मतलबी और फरेबी
दुनिया से
एक दिन आएगी वो ज़रूर

-


2 MAY 2021 AT 13:22

हां मुझे कुछ शिकायत है
शिकायत है मुझे समाज के उस अंग से
जो अपने गिरेवान में ना झाके बल्कि
दूसरे के बारे में मुद्दे बनाकर बात करना
बेहतर समझता है

शिकायत है मुझे समाज के उन सभी लोगों से
जो आंसुओ की कीमत समझते नहीं
और मुस्कराने को ठीक समझते नहीं
और जहां सब कुछ सिखाया जाता है
पर ये कभी नहीं सिखाते की
लड़का है इज्जत से बात करो

शिकायत है मुझे उन नए जवान युवक युवतियों से
जो सच्चे प्यार को मजाक
और जिस्मानी प्यार को अद्भुत (cool) समझते है

-


2 MAY 2021 AT 2:18

मैं हर किसी को नहीं अपनाता
मैं कई बार बोलाने पर भी नहीं आता

मुझे सोच समझ कर अलविदा कहना
मैं दुबारा फिर कभी लौट के नहीं आता

-


2 MAY 2021 AT 0:07

ज्यादा तो कुछ नहीं
मैं हर बार की तरह
इस बार भी
गलत साबित हुआ

-


Fetching Rahul Sharma Quotes