Rahul Sharma   (राहुल शर्मा)
23 Followers · 13 Following

Insta: true_living_catalogue
J&K
Joined 3 March 2019


Insta: true_living_catalogue
J&K
Joined 3 March 2019
10 SEP 2020 AT 22:09

हम से माँगी न गई उन से पिलाई न गई ||

-


10 SEP 2020 AT 22:08

I wish I were a Tissue Paper;
Although WORTHLESS for you....

-


18 JUN 2020 AT 17:42

इस दिल को तो एक बार को,
बहला कर चुप करा लूँगा,
पर इस दिमाग का क्या करूँ,
जिसका तुमने दही कर दिया है।।
🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️

-


18 JUN 2020 AT 16:34

इश्क़ करेंगें,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।
🤣🤣🤣

-


18 JUN 2020 AT 16:29

इस सर्दी की ठंडक मेरे दिल में उतर गई है,

इसी वजह से मेरी शायरी जम सी गयी है।
🤣🤣🤣

-


18 JUN 2020 AT 16:27

रोया है फ़ुर्सत से कोई सारी रात यकीनन,

वर्ना रुख़सत-ए- जून में यहाँ बरसात नहीं होती।

-


18 JUN 2020 AT 16:26

गर्लफ्रैंड से कभी प्यार न करना,
क्योंकि-
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ देती हैं फकीर की तरह!!

-


18 JUN 2020 AT 16:25

मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो,

सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के।
🤣🤣🤣

-


18 JUN 2020 AT 16:24

मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो,

सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के।
🤣🤣🤣

-


18 JUN 2020 AT 16:23

जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में,
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,

ये भी अच्छा हुआ कि तू चली गयी,
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे।

-


Fetching Rahul Sharma Quotes