नए कपड़े बदल कर जाऊँ कहा,
और ये बाल सवारू किस के लिए!!
वो शक्स मेरी जिंदगी में है ही नहीं,
मैं कही जाऊँ भी तो किस के लिए..!!-
👉 Social worker 💪
👉 Indian Army Lover 🇮🇳
👉Below candle 09 Dec 🎂
👉 Karma... read more
मैंने सबका दिल रखा,
जब अपना दिल रखने को अपने को ही बोला तो,
अपने ने दुनिया का दिल रखने के लिए मेरा साथ ही छोड़ना सही समझा।-
कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं,
इसका मतलब ये नहीं कि,
उन कहानियों में प्यार खत्म हो गया ✍️💔-
जब कुछ कह ना पाओ तो चुपचाप रो लिया करो,
कोई कुछ जाने या ना जाने, रब तो सब जानता है।🖤-
मैं और अविनाश,
शनिवार और रविवार की शाम,
और गोल-गप्पे का हमारा अड्डा।
कुछ यादें हमेशा दिलों मे हमेशा के लिए बसी रहती है।❤️❣️-
चलो, इस दर्द भरी दुनिया मे कोई तो सुकून देती है।
5 मिनट के लिए एक जलती हुई सिगरेट ही सही,
कुछ पलों की खुशी तो देती है।-
मैं आहिस्ता आहिस्ता समझ रहा हूं ,
लोग अचानक से क्यों पंखे से लटक जाते है..!
😥🥀-
वो जो सर झुकाकर धीरे से कहते हैं की लड़की हुई है,
उन्हें ओलम्पिक देखना चाहिये !!!
-
सोचा है आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ,🥲
अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ💕💞-