सुना हैँ तुम दुनियाँ की हर चीज खरीद सकते हो,
कहीं मिले पिता का साया तो बताना जरूर...
एक खरीददार हम भी हैँ...!!-
ना जाने ज़िन्दगी में कितने बदलाव आयेंगें,
हजारों बिछड़ेंगे हमसे... हजारों साथ आयेंगें.,
दोस्तों की कतार कितनी भी लम्बी क्यूँ ना हो जाये..😊
जो दिल में बस गए हैं..वो मरते वक़्त भी दिल मे साथ जायेंगे....!!💖🤗
#yaar💗-
भूल जाया करते हैं अक्सर अपने भी,
जब समय अपने विपरीत चल रहा हो..!💔
और जो साथ खड़ा हो हर परिस्तिथि में,
समझो उसने ज़िन्दगी को बड़े करीब से जाना हैं...!!💘-
कुछ गलतियाँ हुई है इस बार, अगली बार दोहराना मत..!
किसी भी अनमोल रिश्ते को इतनी चोट पहुँचाना मत,
तड़पे भाई-बहन एक दूसरे के लिए...
किसी के मुक़द्दर में ये दिन कभी लाना मत..!!
❤️💖
-
बहुत उम्मीदें थीं तुमसे,
तुम हर उम्मीद से परे निकले..😶
बेइंतहा सपने सजाये थे आँखों में,
सब तेरे आने से आँसुओ के बहाने जा निकले..!!😢-
बड़ी उलझनों से निकलकर आए हैं हम,
थोड़ा खुशमिजाज रहने दीजिए पलभर हमें..!🤗-
बड़े दिनों से मेरी कलम ने कुछ आशिकाना नहीं निकला...,
तुम दोनों कहो तो तुम्हारा एक इश्क़-ए-फ़रमान लिख दूँ...!
कभी बदनाम ना करना इन चन्द लाइनों का एहसास तुम...,
कहीं मैं इश्क़ से पहले तुम्हारा तलाक ना लिख दूँ...!-
मात्र एक जरूरत बनकर रह गए हम उनकी,
जिनके लिए सब कुछ सिर्फ हम थे....!😞-
इस 😶मतलबी दुनियां से एक बात कहनी हैं,
थोड़ा 😉संभल कर रहना... ये हुनर हमने भी सीख🤘 लिया हैं..!
-
सारी रात बैठकर अपने वो ख़्वाब लिखने हैं,
आँखे तरसती है जिसके लिए वो अंजाम लिखने हैं,
सुना है ये दुनियां बड़ी फुरसत से पढ़ती हैं दूसरों की जिंदगी....
हाँ मुझे अपनी ज़िंदगी के किस्से हजार लिखने है...!!
-