"Delayed Doesn't Mean Denied. Something Bigger Is On Your Way.
-
Always in happy mood................
Just joking
एक रात एक बात लिखूंगा..
खुद को दाग तुझे साफ लिखूंगा
हकीकत में तू कभी मिलेगा नहीं..
एक किताब में अपनी मुलाकात लिखूंगा-
उस शख्स की आजादी देखनी है मुझे तो अपनी बर्बादी देखनी है
और यह गम भी अभी कोई गम है मुझे तो उसकी शादी देखनी है-
दोस्ती में हारे हुए लोग हैं साहब...
हमें एक तरफा मोहब्बत भी मरहम लगती हैं-
अगर तुझे फुल💐 ना मिले तो निराश मत हो
क्योंकि तुम खुद एक गुलाब🌹 हो मेरे दोस्त❤️🫶-