Rahul Raj   (राहुल)
280 Followers · 560 Following

पटना (बिहार)
Joined 11 May 2019


पटना (बिहार)
Joined 11 May 2019
29 DEC 2024 AT 6:47

मुझसे नहीं कट रही ये उदास रातें.....

कल सूरज से कहो मुझे लेकर डूबे 🥹🥹

-


21 DEC 2024 AT 2:23

मुझे पूरी जिंदगी तेरा साथ चाहिए था ...
लेकिन मेरी किस्मत में तेरा साथ नहीं ।।

तेरा हाल भी न पूछूं...
ऐसे भी मेरे हालात नहीं..

तू जिसके साथ रहे खुश रहे..
मैं कैसे भी जी लूंगा मेरी कोई बात नहीं ...

-


19 DEC 2024 AT 3:51

आती भी है उदास मेरे हाल की तरह.....

ये साल भी गुजर गया हर साल की तरह...

-


31 OCT 2023 AT 12:24

मैं तो खुद पर भी किफ़ायत से उसे खर्च करूँ,

वो है इस महँगाई में पाया हुआ शख्स।

जब जरूरत थी तब वो मुझे क्यों न मिला,

बस इसी ज़िद में गवां बैठा हूँ पाया हुआ शख्स।।

-


22 OCT 2023 AT 15:05

दिल की बस्ती में कई दीप जलाये मैंने,

कितने ही अश्क़ अकेले में बहाये मैंने।

अपने हाथों की लकीरें ना बदल पायी,

खुशनसीब से बहुत हाथ मिलाये मैंने..😢😢

-


19 SEP 2023 AT 9:16

बस इसी वास्ते हीं नींद उड़ा रखी है.

मुझसे लोगों ने बड़ी आस लगा रखी है।

होगी खुशहाल तुम्हारी,मगर ये अपनी तो.

ज़िन्दगी बोझ है और सर पे उठा रखी है...😢

-


15 SEP 2023 AT 13:56

रब रखता है ख्याल हमारा..

मर सकता है मलाल हमारा।।

छूनी है अब ऊंचाइया हमें..

हमको देखना है कमाल हमारा....☺️☺️

-


7 AUG 2023 AT 10:01

भले ही हर दिन बोझ है ,
और खुद पे उधार है ...

अरे तू जैसी भी है जिंदगी,
मुझे तुझसे प्यार है..😥😥

-


7 AUG 2023 AT 9:57

भले ही हर दिन बोझ है ,
और खुद पे उधार है ...

अरे तू जैसी भी है जिंदगी,
मुझे तुझसे प्यार है..😥😥

-


26 JUL 2023 AT 11:30

"यहाँ तुम देखना रुतबा हमारा"

हमारी रेत है दरिया हमारा !!

किसी से कल पिताजी कह रहे थे,

मुहबत खा गई लड़का हमारा,❤️❤️

-


Fetching Rahul Raj Quotes