ज़िन्दगी में कुछ दोस्ती नादानों से भी ज़रूर रखना
क्योंकि जरुरत पड़ने पर समझदार लोग अक्सर व्यस्त रहते हैं।-
Rahul Raikwar
75 Followers · 99 Following
Joined 10 July 2018
27 SEP 2020 AT 7:55
1 JUN 2020 AT 19:52
शहर जाकर बस गया हर शख्स पैसे के लिए,
ख्वाइशों ने मेरा पूरा गाँव खाली कर दिया ।।-
6 MAY 2020 AT 23:07
बहुत ग़ुरूर था सड़क को अपने लम्बे होने का ,
ग़रीब के हौसलों ने तुझे पैदल ही नाप दिया ..।।-
12 FEB 2019 AT 13:44
मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से क़िस्मत खुलने वालों का दोगुना फ़ायदा हो...।।-
8 DEC 2018 AT 16:14
राह पे कांटे बिखरे अगर
उसपे तो फिर भी चलना ही है
शाम छुपाले सूरज मगर
रात को एक दिन ढलना ही है....।।-
1 DEC 2018 AT 19:37
"बहुत नायाब होते हैं वो लोग"
"जो बिना मतलब के रिश्ते निभाते है"...-
23 NOV 2018 AT 14:14
जीत उसी की होती है
जिसके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है...-
19 NOV 2018 AT 19:46
इन रस्तों से कुछ तो मेरा भी नाता गहरा है,,
जहां चारो तरफ है हरियाली,
और कदम कदम पे घने वृक्षों का पहरा है।।
शहरों के इस शोर शराबे में,,खुशियाँ गुम हो जाती हैं,
अपने गांव की सड़कों से मिट्टी की खुशबू आती है।।-