उसने सदाएं दी रिझाया तुम्हे,
तुम्हारी हाँ से वो तुम्हारा राहगीर बना।
मै वो जो तुझपे मरता,
तेरी चाहत का फकीर बना।।
मै बना तेरे मोहब्बत मे इंदर
वो तुम्हारे मोहब्बत मे कबीर बना।
-
वो मेरे नसीबों मे नही,
फिर भी उनसे इश्क़ कर बैठे
आँखे बंद थी हमारी,
उनके शादी के दिन चार कंधो पर लेटे थे।
जाकर कभी पूछना मेरे चश्मदीदों से के कैसे हुई ये वारदात।
वो कहेंगे,
इश्क़ लटक रहा था, शायद फाँसी वाले फंदे थे।
-
Others : "Long Distance relationship Doesn't work."
Me- शहर दूर होने से क्या फ़र्क़ पड़ता है.., दिल एक साथ होना चाहिए।-
Ek baar meri neend tum sokar dekho...,
Tumhe tumhare he khwab pagal kar denge.-
I really don't know whether I am praying to get you or to forget you.
-
वाकिफ हूं कटती पतंगों की कहानी से,
साथ छोड़ जाऊं वो मांझा नहीं मै।
मेरे हिकायत से हकीकत तक कि हीर हो तुम,
तुम्हे भूल जाऊं वो रांझा नहीं मै।-
समझ नहीं आता लोगों की बातों में क्या रखा है,
खुद के Suggestions को भी बड़ा complicated बना रखा है।
कोई कहता है तुम ऐसा करो तुम्हे तुम्हारी मंजिल मिल जाएगी।
और कोई कहता है कि तुम ऐसा करो तुम्हारी सफर जल्दी खत्म हो जाएगी।
अब असल बात मै ही जानता हूं ना कि
कैसे मुझे मेरी मंजिल मिल पाएगी।
-
Start yourself with one push-up,
start yourself by writing one write-up .
I know that you want to do a lot but you think that it is beyond you and therefore you do not even try.
Try at least once daily and one day you will be skilled in your work.
-
Someone call me cute and cool..
Someone call me old school..
If I matter with these things,
then I am the biggest fool.-
नाम उसका सुकून है,
फिर भी वो मुझे हमेशा सताती है।
अपनी बचकानी बातों से ही,
वो लड़की मुझे बड़ा पकाती है।
दूसरों के साथ "mature behave",
और अपना बचपना सिर्फ वो मुझे दिखाती है ।
नाम उसका चैन है,
फिर भी मेरे दिल को वो बेचैन कर जाती है।
उसे बस तैयार होने का बहाना चाहिए,
बदले में वो सूट पहने या लहंगा,कहर तो वो जरूर मचाती है।
माना कि वो interested नहीं है किसी भी "game" में,
फिर भी मेरे दिल को हमेशा चैंपियन की तरह जीत जाती है।-