तुम दोस्त हो मेरी एक प्यारी सी सहेली हो
कभी उलझती तो कभी सुलझती एक पहेली हो। तुम मानो या ना मानो पर खास हो मेरे लिए
कुछ तो बात है जो तुम एक लड़की अलबेली हो।-
मेरी कलाई पर पहली राखी आपकी हो ऐसी जिद तो नहीं करता मैं
पर उन तमाम राखीयो के बीच आपकी राखी कुछ खास होती है मेरे लिए। 🥰-
एक शहर है जिससे मुझे बहुत मोहब्बत थी
क्योंकि उस शहर में मेरी मोहब्बत थी।
अब मेरी मोहब्बत मेरे शहर में मेरे साथ है
तो उस शहर में उसके बिना अब कहां वो बात है।
-
किसी एक काम पर बारंबार किया गया प्रयास
हजारों कामों पर किए गए प्रयास पर भारी है।-
आजकल त्योहार त्योहार नहीं होते वो तो होते हैं
हर किसी के लिए परिवार से मिलने के बहाने।
-
बहुत आसान है लड़की होकर किसी बात पर रो देना
लड़को को तो रोने की भी इजाजत नहीं होती।-
मोहताज नहीं है मेरा प्रेम तुम्हारे लिए इन प्रेम दिवसो का
तुम्हारे साथ बिताए हुऐ हर दिन मेरे लिए प्रेम दिवस है।-
कितना समझाया दुनिया ने
अगर इस दुनिया में खुश रहना है।
तो अपने अंदर हमेशा बचपना रखना
-
कभी-कभी हम कितनी मेहनत करते हैं
सोचते हैं मेहनत का परिणाम अच्छा होगा।
लेकिन परिणाम जब विपरीत हो तो लगता है
शायद समय आने पर सब होगा।
-