Rahul Mahla   (Rahul Mahla)
30 Followers 0 Following

Writer
Joined 30 January 2021


Writer
Joined 30 January 2021
10 MAR AT 23:01

है गुजारिश तुमसे एक बार लौट आओ ना
जहां मै था सिर्फ मेरी मां का लाडला
मुझे वहां छोड़ आओ ना

-


10 MAR AT 22:50

मैं हर लड़की से उसकी तारीफ करता हूं
और वो सोचती है मै मुंह बहुत मारता हूं
कैसे दिलाऊं यकीन उसे की
मैं उसे बेइंतहां मोहब्बत करता हूं

-


10 MAR AT 20:53

कोई नहीं समझेगा दुख मेरा
यहां मुस्कुराते चेहरों को
खुशनसीब समझा जाता है

-


10 MAR AT 20:39

मेरा गुनहगार होना तो तय है
तेरे चक्कर में हर कोई दुश्मन बन बैठा है

-


10 MAR AT 20:23

तुझसे जुदा होने का मन तो नहीं करता
पर तू अब शख्स अपना नहीं रहा
तू आता और देखता तो शायद पिघलता
अब आंखों से बहने को एक कतरा नहीं रहा

-


10 MAR AT 20:19

समय तो बहुत हैं
कमी तो शब्दों की है
निकला हूं ऐसे शब्दों की तलाश में
मैं कुछ बोलूं और तू आ जाए

-


10 MAR AT 20:11

भीतर खाली सा हो गया
आज फिर वो शख्स सामने था
वो लाख चाहते से देखे मुझे
बड़ी मुश्किल से मै निकला कमाने था

-


7 MAR AT 23:27

मर जाता मै तो कब का
शुक्र मनाओ मैं इन धड़कनों की कद्र करता हूं
उसे भूल जाना तो मुझसे नहीं हो पाएगा
उस शख्स को कद्र नहीं है मेरी फिर भी
न जाने मैं क्यूं उससे इतनी मोहब्बत करता हूं

-


7 MAR AT 23:12

हर बार नकार देता है वो मेरी मोहब्बत को
कमी है मेरी मोहब्बत में कोई या वो शख्स दोगला है
मेरे साथ रहना तो चाहता है पर मेरा बनकर नहीं

-


7 MAR AT 23:01

कसूर मेरी जुबां का है तो है
तेरी यादें मेरे मगज का जहर है तो है
हमने कौनसा तुमसे पूछ कर मोहब्बत की थी
तू जाएगी जहां तुझे जाना है हमे अब रोना है तो रोना है

-


Fetching Rahul Mahla Quotes