Rahul Mahato   (Rahul Mahato)
1.7k Followers · 542 Following

read more
Joined 23 November 2020


read more
Joined 23 November 2020
21 MAY 2022 AT 12:34

दिल में दर्द , आँखों में पानी होनी चाहिए ।।
अपनी मोहब्बत कि कहानी मुंह जुबानी होनी चाहिए ।।

गर इश्क न हो मुकम्मल तो फिर भी ।
ताउम्र सलामत उस मोहब्बत की निशानी होनी चाहिए ।।

उसकी शादी के बाद वो कहीं मिल जाए इस सफ़र में ।
उस पल भी बातें इश्क की पुरानी होनी चाहिए ।।

उसके शौहर से गले लग कर वो मेरे दीदार को तरसे ।
इस क़दर उसके दिल में बेचैनी होनी चाहिए ।।

उसके बुलाने पर किसी दिन मैं उसके ससुराल आऊं तो ।
पानी में शराब डाल कर दे बस इतनी मेहरबानी होनी चाहिए ।।

रकीब अगर सामने बैठ कर हमारी बातें सुनने लगे ।
हमारी बातें सुन उसे भी हैरानी होनी चाहिए ।।

खुदा करे उसकी आँखें कभी गम से नम न हो ।
हमेशा मुस्कुराता रहे बस ऐसी उसकी जिंदगानी होनी चाहिए ।।

-


1 MAY 2022 AT 12:54

किसी के आने, किसी के जाने के बाद किया जायेगा ।।
पिंजरे कि इस पंछी को कभी तो आज़ाद किया जायेगा ।।

लाचार समझ करते रहे अत्यचार जिस बेटी बहू पर ।
परिवार में संकट आने पर उन्हें ही याद किया जायेगा ।।

नारी खुद कर सकती है पुरुषों की भाती मुश्किलों का सामना ।
अब इस कलयुग में भी घर घर में रानी लक्ष्मीबाई इजाद किया जायेगा ।।

सीमा पर देश की सुरक्षा पर खड़ी हो सकती है बेटियां ।
अगर इनके इरादे और बाजुओं को फ़ौलाद किया जायेगा ।।

समाज अब बेटियों को बहिस्कार नही, सम्मान करेगा ।
जब महिला द्वारा दुश्मन के हर मंसूबे को बर्बाद किया जायेगा ।।

गर वतन के रखवाली करते वक्त बेटी हो गई शहीद तो ।
देश के हर गांव शहर में उसका चेहरा आबाद किया जायेगा ।।

-


30 DEC 2021 AT 19:24

365 New days.
365 New chances,
We look forward to a new year,
New beginning + infinite opportunities.

-


29 OCT 2021 AT 9:04

मुझे हर दिन एक नई नई मुसीबतों से जोड़ रही है ज़िन्दगी ।
सफलता के पथ पे चल रहा था फिर अचानक से रुख मोड़ रही है ज़िन्दगी ।।

मुझे इस हालात में देख कर वो भी साथ छोड़ गए जो ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बन कर रहते थे ।
उनके जाने से अब ऐसे लगने लगा है मानो हर एक पल साथ छोड़ रही है ज़िन्दगी ।।

अच्छा होता जब ये ज़िन्दगी एक ही झटके पे सब तोड़ कर खत्म कर देती ।
ये ज़िन्दगी को तिनका तिनका तोड़ कर कई भागों में तोड़ रही है ज़िन्दगी ।।

-


1 SEP 2021 AT 21:06

तेरे सारे गम मेरे नाम कर रहा हूं,
बस तुम्हारे ही बातें सारेयाम कर रहा हूं,
तुम इसी तरह से मेरे जिंदगी में बनी रहना,
खुदा से बस ये ही दुआ सुबह शाम कर रहा हूं..!!

होना चाहते है तेरे इश्क में मुकम्मल हम,
तेरे ही खुशी के लिए खुद को नीलाम कर रहा हूं..!!

तुम कुछ ज्यादा ही महफूज़ रहोगी मेरे बाहों में,
यार तेरे लिए मैं अपना दिल इनाम कर रहा हूं..!!

चाहते तो हम भी है पूरी शिद्दत से तुम्हें,
लो ये चुटकी भर सिंदूर तेरे माथे के नाम कर रहा हूं..!!

मरते वक्त कुछ ऐसे लिपटे थे हमदोनो,
जैसे मैं उसका गाल चूम रहा हूं..!!

दुनियां छोड़ जाने से पहले वो कह गई थी लोगों से,
हमें एक ही कब्र में दफन करना,
तेरे इस फैसले के लिए तुम्हें सलाम कर रहा हूं..!!

-


30 AUG 2021 AT 15:38

वक्त की इस चक्र से,
दिल में जगी उम्मीद बड़ी फक्र से,
कटेगी बेबसी के दिन अपने,
इंतिजार किए बैठे बड़ी सब्र से,
अपनी वक्त भी बदल जाएगी एक दिन,
उम्मीद किए बैठे अब तक बड़ी सब्र से..!!

-


5 AUG 2021 AT 20:01

हर मंजिल की राह आसान नहीं होती,
मखमली राहो में वो जान नहीं होती,
वक्त सीखा देती जीने का सलीका,
बेवजह की दौड़ से हासिल शान नहीं होती,
और राहों पर पड़े रोड़े यूं ही बेकार नहीं होती,
बिन ठोकर के खुदकी पहचान नहीं होती..!!

-


22 JUN 2021 AT 7:59

किसी ने साथ छोड़ा तो किसी के सपनो में दिखने लगा है,
"राहुल" दिल में जख्म दबाएं लोगो के साथ जुड़ने लगा है,
मुझे बस जख्म देता चला गया जिसने भी कदम रखा मेरे ख्वाबों की नगरी में,
ऐसे थोड़ी ना एक छोटा सा गांव का लड़का लिखने लगा है..!!

-


19 JUN 2021 AT 19:16

ऐसे ही अगर यहां वहां मुंह मारते फिरोगे दोस्त,
किसी दिन खुद को COVID POSITIVE कर जाओगे दोस्त,
तुम कुछ जरूरत से ज्यादा जिस्मानी मोहब्बत निभा रहे हो,
किसी दिन सच्ची मोहब्बत के लिए बहुत ठोकरे खा जाओगे दोस्त...!!

-


26 MAY 2021 AT 18:18

आज कल के लोग बस दूसरो के कठपुतली बन के रह गए,
लोग बूढ़े मां बाप को घर से बेघर कर उनके कर्जदार बन के रह गए,
देखो बंधुओ लोगों की नियत को लोग कितना बदल गए है,
जब से लोगों के घर पक्के इमारत बने तब से लोग कच्चे बन के रह गए..!!

-


Fetching Rahul Mahato Quotes