Shayad kuch Aisa hi hota hoga,
Jo bhi ek baar dekh leta hoga ussey ,
Fir vo toh kha chain se sota hoga...-
On fb...Rahul lakra
उसके जाने से कौन सा मर गया मैं,
बस फर्क इतना पड़ा...
की फिर कहीं दिल लगाने से डर गया मैं...!!-
Aksr aisa kyu nhi ho jata..
Kisi k aane se kyu kisi ko saans aati hai,
Kisi k jaane se kyu koi mar nahi jaata,-
हर किसी को शिकायत होने लगी है मुझसे,
शायद गलतियों का खुदा हो गया हूँ मै...-
मेरी रूह को दफ़न करो किसी मयखाने में,
कुछ तो सच्चाई होती होगी बहाने बनाने में
आंसू आए अगर तो बहाना अकेले में,
भरी आँखों का तो मजाक बनता है ज़माने में...-
उसकी आवाज इतनी प्यारी थी के
मैं गौर से सुनता रहा...
अकेला बैठ कर
मैं,
उस से मिलने को ना जाने क्या क्या जाल बुनता रहा ...
-
तेरे आँगन के उस पेड़ पर,
अटके कभी मेरा वो कागज़ का जहाज।
फिर गुस्से भरा तेरा लहजा और तिरछी निगाहें,
मै समझ बैठूं जिसे महोब्बत का आगाज़।।-
चलो मैं खुद से ही लड़ लेता हूँ,
फिर मैं खुद को ही शिद्दत से चाहूँगा।।-
किसी ने थोड़ा साथ दिया
तो किसी ने राय दी,
मै थक हार कर बैठ गया,
फिर किसी ने मुझे चाय दी।।-
एक दोस्त ने पूछा "क्या हुआ है तुझें"
मैंने कहा उसको "क्या हो सकता हैं मुझे"
उसने कहा " लगता हैं इश्क हुआ हैं तुझें"
मैंने कहा " दुआ करो अब कभी इश्क़ ना हो मुझे"।।-