मेरी सेहत पर असर नहीं
मैं काबिल हूँ
बस ख़ुद को पहचानता नहीं।।।
उस खुदा ने दिया है बहुत कुछ
लेकिन मैं दुखों के इलावा कुछ देख पाता नहीं
-
I upload maximum 4 or 5 shayaris in one day..
so please follow ... read more
ज़िंदगी के सफ़र में हम मुसाफ़िर बने
मुसाफ़िर ऐसे बने की लोग हमे आज़माने लगे
मंजिल तक पहुंचना ज़िद है मेरी
फिर चाहे इस सफ़र में मुझे ज़माने लगे।।।-
इश्क़ वालो से रहा ना जाए
दूरिओं में कुछ कहा ना जाए
इंज़तार के इलावा कुछ कर नहीं सकते
इश्क़ किया है हमने
और हमसे यूँ किस्तों में मरा ना जाए।।।-
मैं जितना खूब लिखू उतना ही कम बिकू
मुझे जानता नहीं ज़माना अबी
मैं वक्त लिखू ज़िन्दगी के संग लिखू-
यह इश्क़ नहीं आसान आप इतना समझ लीजिए,
मुक़दरो से मिलता है पैग़ाम,
फरिस्तें होते है मेहरबान ,
अलम रहता है जुदाई का आप इतना समझ लीजिए।।।-
मैं रात ना देखू
ना दिन मैं देखू
हर सुबह का पहला ख्वाब मैं तेरा देखू
बाते ना भी करू तो कोई ग़म नहीं
मगर चेहरा देखू तो सिर्फ तेरा देखू।।
दूर होकर भी तू पास है
ये तो बस नजरिये की बात है
यूँ तो तरस जाया करता हूँ मैं
लेकिन इंतज़ार का पल बड़ा ख़ास है
क्यूँकि हर पल में तेरा एहसास है ।।।
तेरा एहसास है ।।
तेरा एहसास है ।।।।
-
ज़माना मुझ जैसा नहीं
फिर मैं ज़माने जैसा क्यों बनू
मेरी मौत ही मेरी सचाई है
फिर मैं ज़िदंगी को जीने से क्यों डरूँ।।।।-