कभी कभी परवरिश में कमी नहीं होती,
बस इंसान बदल जाता हैं वक्त के साथ।-
Sath tumare har lamhe ko ji lena chahta hu,
Hal tmhara puch kr, tumse ldna chahta hu.
Raton ki nind, dil ka chain bnana chahta hu.
Umr bhar tumhe samne dekhna chahta hu.
Tm ho kitni khaas mujhko, tumhe kaise batau,
Ishq hai tumse, tumhe apna banana chahta hu.-
Every, Every single night
I think to write you a text.
Tried so hard to send a
word,at least one alphabet.
It's more painful than any-
One can think, take a bet.
These feelings are killing me
Inside,and I too know that.
Not afraid of these pains,
Enjoying everything I get.
It only reminds me of you
Which I can't dare to forget.-
सुनो,
वक़्त मिलने पर याद मत करना।
हो सके तो,
वक़्त निकाल कर याद करना।-
न चाहते हुए भी मोहब्बत हद से ज्यादा हो गई
गुस्सा, attitude, ego पहले से आधा हो गई
न जाने कैसे, नखरा उठाना एक आदत हो गई
उसकी smile के आगे रूठना अब बाधा हो गई-
जिंदगी बेस्वाद हैं नमक के बिना
और तुम खोजते हर चीज मीठा हो?-
मेरी जिंदगी में अपने कदम रख दो,
बेरुख है थोड़ा, इसे सुहाना कर दो,
माना कि बैर है मुझे इस जहान से,
थोड़ी सा अपना पन थोड़ा सुकून
थोड़ा प्यार थोड़े जज्बात भर दो।
मेरी जिंदगी में अपने कदम रख दो,
मेरी जिंदगी में अपने कदम रख दो।
अपनी कहानियों के कुछ पल भर दो,
मुजे भी दीवाना थोड़ा पागल कर दो,
कुछ लम्हें भी बिता लो न संग मेरे,
जींदगी में कुछ अरमान कुछ सपने,
कुछ सुगंध,कुछ अपने रंग भर दो।
मेरी जिंदगी में अपने कदम रख दो,
मेरी जिंदगी में अपने कदम रख दो।-
तुम साथ हो तो फिर ठंड क्या है?
जरा लिपट जाओ ये बर्फ क्या है?
-