सपने बहुत महंगे हैं और
इन्हें हासिल करने के लिए
सस्ती मेहनत से काम नहीं चलेगा....
मेहनत भी महंगी वाली करनी पड़ेगी।।-
एक शाम ही तो मांगी थी....
उनसे ..... मेरे नाम की
उन्होंने ऐसे मना कर दिया.. जैसे
वह हमे पहचानती ही ना, हो...
😞😞😞
-
रात क्या होता हैं......
हमसे पूछो जनाब
जिसने घड़ी की सुइयो को देखते हुए सुबह होते देखा है....-
आज बहुत दिनों के बाद,
उसे देखा ....तो
पता चला
हमें भूलना उनका शौक था
और उन्हें याद रखना...
हमारी जिंदगी हैं....।-
कल सपनों में आकर
मीठी मीठी प्यारी बातें की
और
.
.
आज का क्या बताए...
ना नींद दिलाई...
और
.
.
ना ही हमें आई नींद...
लगता हैं आज busy हैं, वह
सपनों में भी...
-
क्या हुआ जान....
याद नहीं हम, कि याद ही नहीं आए
ना हालचाल पूछी और ना ही सुनाई
इंतजार हैं तुम्हारा.....
हमको आज.....
पर पता नहीं... दिल बहुत उदास हो गया है
शायद भूल गई तुम या याद ही ना आ रहें हम....
तेरे पूछने की इंतजार में तो...
हम अब तक खाए भी नहीं
और अब नींद को क्या बात करें
आएगी की....
आज भी पूरी रात जगाएगी ....
तेरे याद में.....-
ये सोच कर दिल को मना लेते हैं
अभी तो वह अपनो के साथ हैं
कैसे याद आयेंगे हम उनको
अभी तो हम अंजान हैं, उनके लिए-
आपकी याद आए तो, दिल क्या करें
आपकी हसी सताए तो, दिल क्या करें
आपकी खुशबू सताए तो, दिल क्या करें
सोचा मुलाकात करें आपसे, पर
आपने समय ही नहीं दिया, तो दिल क्या करें ....-
दोस्त नहीं भरोसा हो तुम
याद नहीं दिल हो तुम
केवल लड़की नहीं पसंद हो तुम
मोहब्बत नहीं जान हो मेरी....-
लिखने का तो मन नहीं ....
उसकी बातों को...
सुन रहे हैं ऐसे जैसे लगे कि
बोल रही हो अभी अभी
उसे दिल में रखना है...
ऐसे जैसे और कुछ हो ही ना....
उसकी बातों के अलावा ....-