Rahul Jaiswar ⭐  
192 Followers · 2 Following

Khud ko samajhne ki koshish kar raha🤔
Joined 26 June 2019


Khud ko samajhne ki koshish kar raha🤔
Joined 26 June 2019
27 JUL AT 10:48

बहुत दिन बाद कुछ लिखने की कोशिश कर रहा
मगर शब्द ही न मिल रहे है
लगता है मेरे शब्द भी मेरी किस्मत की तरह रूठ गए है

-


2 MAR 2024 AT 21:27

कोई किसी के बिना नही मरता
आदत की बात है बस
तुम्हरी छूट गई
और अब हमारी भी छूट जाएगी।।

-


26 JAN 2024 AT 10:31

असल प्यार बस देश से होता है
इसमें न रुसवाई ना बेवफाई होती है
इसमें बस दिल से सच्चाई
और देश पर मर मिटने का जुनून होता है

जय हिंद।।।

-


27 NOV 2023 AT 15:03

किसी को कुछ मत समझो
क्युकी दूरियां होने के बाद अनजान हो जाते है
सबसे बेहतर है खुद से प्यार करो
कम से कम जिंदगी में कुछ बनने की चाह तो होगी
नही तो साला दूसरे को मानते रहे
तो जिंदगी एक ही जगह अटकी रहेगी
और साले वो लोग फायदा उठा कर
जो मन में आए बोलते रहेंगे
ऐसे लोगो से दूर रहने में ही समझदारी है।।

-


13 OCT 2023 AT 11:09

जिंदगी की मोड़ कुछ ऐसे रही
की जो कुछ खास थे वो छूट जाएंगे
दिल जो दर्द से भरा था
वो टूट जाएगा
लौटूंगा कभी नहीं यह वादा कर दिया
उन्होंने भी मुझे कोस कर जाता दिया
और हम उनका कोसना भी प्यार समझकर
और उनकी यादों को प्यार से दिलमे
सजाकर खुद को तकलीफ देकर
सब कुछ छोड़कर
बस एक आखरी सफर पर निकल पड़े।।


-


11 OCT 2023 AT 12:23

प्रेम हर किसी से नहीं होता
जिससे होता है खास ही होता है
वो भले ही दूर क्यों न हो
मगर उसकी यादें हर पल पास ही होती है।।

-


20 SEP 2023 AT 9:23

हम उसे ढूंढते थक गए वो न मिली
हम उसे हर जगह ढूंढे वो न मिली
वो मिली तो एक जगह बस मेरे दिल में
मगर वो इस कदर खोई है
मानो यह दिल में भी वो धुंधली सी नजर आ रही।।

-


21 JUL 2023 AT 22:48

यह सिलसिला छोड़ दे
उसको याद करके खुद को तकलीफ देना
मगर दिल ने यह कहा की वही तो मेरी जिंदगी थी।

-


16 JUL 2023 AT 13:16

तुम्हारे मुस्कुराते हुए चेहरे को याद करके
हम मुस्कुराने लगे
तुम दूर ही सही मगर कभी इस दिल से दूर न हुई
आज भी हर पल तुमको दिल में बसाए
यूं ही अकेले में गुनगुनाने लगे
और यकीन है दिल में
फिर हम करीब होंगे।।

-


30 JUN 2023 AT 17:59

इक लड़की की तुम्हे क्या सुनाऊं दास्तान
हर पल उसको याद करके दिन कटता है मेरा
उसके बिना लगता है जीना मेरा है अधूरा।।

-


Fetching Rahul Jaiswar ⭐ Quotes