कहीं मैं तुम्हें खो ना दूँ।
-
जन्मतिथि: 23april
Instragram: side... read more
दुनिया की भीड़ में लाखों चेहरे हैं,
हर चेहरों पे मुखौटों के पहरे हैं।
कुछ से होते लगाव सुनहरे हैं,
कुछ ऐसे भी जो देते घाव गहरे हैं।।-
किस राह पे चली है हमारी ज़िन्दगी! कुछ मेरे इंतज़ार में गुज़री, कुछ तेरे इंतज़ार में गुज़रेगी।
-
ये
क्या
सितम है कि
इस साल के भी
आख़िर वाले दिन
हम उस साल का
दु:ख मनाएँगे।-
इस संसार की
सभी स्त्रियों को
मर जाना चाहिए
उनके मर जाने से
मर जायेंगें सारे पुरूष
...continue in caption-
तुम
हवाओं के जैसे
मेरे जीवन में
आती जाती रहती हो
हवाओं का रूकना
मेरी साँसों का
रूकना होगा
-
संसार में
गूंजती
किसी भी ध्वनि से
अधिक तीव्र और
तीक्ष्ण होता है
एकांत का शोर
संसार में
सबसे ज़्यादा शोर
एकांत मन में होता है
एकांत
में मन
सबसे ज़्यादा
विचलित होता है
एकांत
संसार में
सबसे ज़्यादा भ्रमित
करने वाला शब्द है
-
Remembering someone.
The more you want to forget the more you remember them...-
You can avoid the pain but you can’t fill a void which causes the pain. It doesn’t matter how much you try there would always be the pain of missing something or someone until and unless you find the reason because the void can only be fill by the reason itself.
-