क्या तुम कभी मुझे याद नही कर सकती हो।
अपने मसरूफ़ वक्त में थोड़ा सा वक्त नहीं दे सकती हो।
और यूं तो कहती रहती हो I am your best friend,
क्या तुम कभी थोड़ा सा वक्त निकाल कर मुझे से बात नही कर सकती हो।-
Or mujhe chod kar s... read more
अब क्या बताये कितनी खास हो तुम।
इस तनहा दिल के कितने साथ हो तुम।
इन दो शहरों की दूरी से कुछ फरक नहीं पड़ता।
तुम जहां भी हो जैसी भी हो बहुत बकवास हो तुम।-
अब क्या बताये कितनी खास हो तुम।
इस तनहा दिल के कितने साथ हो तुम।
इन दो शहरों की दूरी से कुछ फरक नहीं पड़ता।
जिदंगी के हर लमहे मे मेरे पास हो तुम।-
पता नहीं क्यों
इंसान को अपनी नाक कान से
ज्यादा कुत्ते बिल्ली के नाक कान
पसंद आ रहे हैं-
अब ना तड़पाओ इस दिल जले को।
इन इमोजी से ना सताओ इस दिल जले को।
आप की ये चुच्पी हम से सहन नहीं हो रही।
कुछ बोल भी दो, अब ना घुमाओ इस दिल जले को।-
I don't need a girlfriend
I want a partner who want to be Billionaire with me.-
I want to give a special thanks to My Celebrity for helping me come out of the problem which I was not able to solve from a year
-
I am not allowed to love any girl until I will become successful to take care of her and fulfill her needs.
-
हमने तुमसे दोस्ती क्या मांगी।
तुम्हारे जवाब ने तो हमें भिकारी साबित कर दिया।-
आप सुनिये जरा बात तो कीजिये।
यू बैठी रहती हो शान्त जरा हलचल तो कीजिये।
और आप को शिकायत है कि हम ज्यादा बोलते है।
तो आप डाँट कर मेरा मुँह तो बंद कीजिये।-