जो फूलो की हिफाजत के लिए कांटो को बनाया,
वो क्या तुम्हे अकेला छोड़ेगा?
भगवान पर विश्वास रखो।
The one who made thorns to protect the flowers,
will he leave you alone?
Keep faith in God.— % &-
CA Student,
Writer by passion
👉 I ink what I think.
👉 Be original versio... read more
तुमसे जो दूर हूँ आज कुछ पल के लिए,
वजह पास आने की चाहत है हर पल के लिए।
फिर थामके तेरा हाथ ले चलूँ तुझे
इस दुनियां से दूर हमेशा के लिए ।
जहां तेरे सिवा कोइ ओर न हो,
प्यार से मुझे देखने के लिए।
कल तक हम सिर्फ अजनबी थे ,
आज तो दिल की हर धड़कन भी चलती है
बस सिर्फ तुम्हारे लिए।
जैसे चाँद की जरूरत है चांदनी के लिए ,
वैसे तु जरुरी है अब मेरे जिंदगी के लिए।-
अपने हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं!-
नये कमरों में अब चीजें पुरानी कौन रखता है,
परिंदों के लिए शहरों में पानी कौन रखता है!-
Sleepless nights, eyes with full of tears and memories
Only these things never let me feel alone.-
The past is the mistress of your future.
Stop cheating on your potential
with your old habits.-