Rahul Gupta   (✍️rahul09)
36 Followers · 35 Following

Alone
Joined 27 May 2019


Alone
Joined 27 May 2019
6 APR 2022 AT 18:43

सुना है
ओ गुस्से मे हर चीज तोड़ देते है.....
मेरा दिल उनके पास है खुदा खैर करे।।

-


6 APR 2022 AT 18:31

बसाया ही नहीं किसी को इस दिल में !
तेरे सिवा !
तुम चाहो तो ले सकते हो मेरे रूह की तलाशी।

-


10 MAR 2021 AT 0:33

*हम तुम मिले इस्कदर
जैसे गंगा यमुना का संगम हो
हमारा प्यार ठहरा ऐसे, जैसे कुंभ में लगा साधुओं का मेला हो
दुआ करता हु जब तक संगम नाम होगा l हमारा प्यार भी इसी प्रयागराज के नाम होगा
हमलोग भी किसी दिन मिलेंगे......
और हमारा भी संगम जैसा ही नाम होगा ❤️ _lots of love from rahul_
Happy Birthday 🎂Dear❤️

-


12 FEB 2021 AT 22:11

तुमने किया क्या है ?

-


12 FEB 2021 AT 19:31

हो गए हैं रिश्ते
ठहर जाए तो खटास पड़ जाती है

-


12 FEB 2021 AT 14:32

क्या चाहता है मन समझ नहीं आता
इतनी लड़ाइयां इतनी झगड़े फिर क्यों कोई अलग नहीं हो पाता
हजारों बार सोचा कि बस अब खत्म ।। पर खत्म नहीं हो पाता
यह मेरी कहानी है या तुम्हारी भी है
बताना मुझे यह प्यार है बेरुखी है इश्क है मोहब्बत है ,,है क्या यह कोई समझाना मुझे?

-


12 FEB 2021 AT 14:26

,, be honest
be positive
be yourself

-


12 FEB 2021 AT 14:23

बड़ा कोलाहल सा लगता है सब कुछ होते हुए भी बड़ा अकेलापन सा लगता है तूने कहा था मेरे बाद अकेले पड़ जाओगे अकेले हो कर भी मुझे तेरे जाने का डर सा रहता है

-


12 FEB 2021 AT 14:19

सारा आसमां अब कटी पतंग सा लगता है ना रास्ते का पता है ना सफर का ठिकाना है डोर टूटने से सब बेखबर सा लगता है
काश मजबूत होता रिश्तो का धागातो सफर भी अच्छा गुजरता और ठिकाना भी अच्छा होता।

-


12 DEC 2020 AT 22:59

पंक्ति हमने राख दी
ह्रदय तार उतार
राहुल तुम बंधन बने
कलयुग ना बंधन भाय।।

-


Fetching Rahul Gupta Quotes