सुना है
ओ गुस्से मे हर चीज तोड़ देते है.....
मेरा दिल उनके पास है खुदा खैर करे।।-
बसाया ही नहीं किसी को इस दिल में !
तेरे सिवा !
तुम चाहो तो ले सकते हो मेरे रूह की तलाशी।-
*हम तुम मिले इस्कदर
जैसे गंगा यमुना का संगम हो
हमारा प्यार ठहरा ऐसे, जैसे कुंभ में लगा साधुओं का मेला हो
दुआ करता हु जब तक संगम नाम होगा l हमारा प्यार भी इसी प्रयागराज के नाम होगा
हमलोग भी किसी दिन मिलेंगे......
और हमारा भी संगम जैसा ही नाम होगा ❤️ _lots of love from rahul_
Happy Birthday 🎂Dear❤️-
क्या चाहता है मन समझ नहीं आता
इतनी लड़ाइयां इतनी झगड़े फिर क्यों कोई अलग नहीं हो पाता
हजारों बार सोचा कि बस अब खत्म ।। पर खत्म नहीं हो पाता
यह मेरी कहानी है या तुम्हारी भी है
बताना मुझे यह प्यार है बेरुखी है इश्क है मोहब्बत है ,,है क्या यह कोई समझाना मुझे?-
बड़ा कोलाहल सा लगता है सब कुछ होते हुए भी बड़ा अकेलापन सा लगता है तूने कहा था मेरे बाद अकेले पड़ जाओगे अकेले हो कर भी मुझे तेरे जाने का डर सा रहता है
-
सारा आसमां अब कटी पतंग सा लगता है ना रास्ते का पता है ना सफर का ठिकाना है डोर टूटने से सब बेखबर सा लगता है
काश मजबूत होता रिश्तो का धागातो सफर भी अच्छा गुजरता और ठिकाना भी अच्छा होता।-
पंक्ति हमने राख दी
ह्रदय तार उतार
राहुल तुम बंधन बने
कलयुग ना बंधन भाय।।-