तुम ख्वाब हो खूबसूरती का , हम तेरा दीदार करते है
तुम हमको मिल जाओ, बस इतना सा एतबार करते है
-
एक बाप अपनी बेटी के लिए
कमाता गया दिन रात
बेटी ने इश्क की गोलियां बटवा दी पूरी रात
-
दो दिन की Zindagi को मुक्कमल तो कर ली हमने,
इस Zindagi को जीने के लिए करना क्या,
वो पता नही किया,
पता करने की कोशिश भी की है हमने,
खूब बताया लोगे ने भी
आजकल देख भी ली है Zindagi की नादानी हमने
Zindagi भी मजे ले रही हे हमारे
कब की zindagi खो दी है हमने-
"बहोत उदास है कोई तेरे चुप होने से,
हो सके तो बात कर किसी बहाने से"
"तू लाख खफा है सही, मगर इतना तो देख,
कोई टूट गया है तेरे यू जाने से"-
हर बात पर शिकवा नहीं करते
उस के हर गमों को याद करके पिया नही करते
तन्हाई होती होगी रिश्तों में कई
मगर बार-बार आपसे यू जुदा हुआ नही करते-
लम्हे हाथ नही आते
कुछ लोग छुट जाने के बाद,साथ नही आते |
उनकी बैरंग दुनिया हमने रंगाई थी
आजकल वो हमे देख कर भी बाज नही आते ||-
संघर्ष के बिना गुजारा नहीं
सफलता के बिना सहारा नहीं
बेबस हो जाते हैं वे लोग
जिनके पास कोई किनारा नहीं-
मुकम्मल है इश्क से रहा नहीं जाता,
वो इतने खुदगर्ज है की उनसे ये सहा नही जाता !
वो खुद वाकिफ हे उनकी खुदगर्जी से,
लेकिन ये देखकर लोगो से रहा नही जाता !!
-
माखन चुराकर जिसने सबको खिलाया
बंसी बजाकर गोपियों को खूब नचाया,
खुशी मनाओ उनके हर दिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का सही मतलब सिखाया
#राधे_राधे 🍁🌸-
Wishing you a happy and prosperous New Year! May 2023 bring you joy, peace, and an abundance of blessings.
Here's to a new year of opportunities and hope!
Happy New year 2023 🎊✨-