सब कुछ जानकर भी
अंजान बनता है।
"इंसान"
-Ra821લ-
पल दो पल की जवानी है,
इसे क्यूं यूंही बर्बाद करे,
चल ना रोमाटिक जगह पर जाके,
थोड़ा सा रोमांस करे!😜
-Ra821લ-
तू देख...
छोटा ही सही...
सपना तो है।
तू चल...
मुश्किल ही सही...
रास्ता तो है।
तू लड़...
हार ही सही...
हौसला तो है।।।
-Ra821લ-
अभिमन्यु
आयु में नहीं, साहस में बड़ा था,
कौरवों के सामने अकेला खड़ा था,
सुशर्मा अर्जुन को जब ले गया था दूर,
तो रणभूमि में उसने शोर मचाया था,
कौरवों के चक्रव्यू को,
वो गर्भ में सिख के आया था,
चक्रव्यू तोड़ कौरवों को ललकारा था,
वो वीर कृष्ण का भांजा और सुभद्रा का लाला था।।।
-Ra821લ-
कोई अनजाना मिला,
अनजाने सफर पर,
बाते हुई,
आदत हुई,
प्यार हुआ,
इजहार हुआ,
फिर क्या???
फना हुए।।।
-Ra821લ-
भुलाना तो चाहता हु,
क्या!!! उसे भुला पाऊंगा या नहीं?
उससे हुई पहली मुलाकात,
भुला पाऊंगा या नहीं?
रात भर की हुई बातें,
भुला पाऊंगा या नहीं?
चल छोड़ो ए सब,
मोबाइल में छुपे उसके हाइड फोटोज को,
निकाल पाऊंगा या नहीं???
-Ra821લ-
कदम रुक से गए है
उसके घर पर,
नींद उड़ी सी रहती है
उसके ख्वाब में,
जिंदगी थम सी गई है
उसकी याद में,
ना चैन है ना करार है
लगता है अब ए जिन्दगी
उसके साथ जीने को बेकरार है।
-Ra821લ
-
ना तुम जैसा चाहिए
ना तुमसे अच्छा चाहिए
इस जिंदगी के तन्हा सफर में
इस तन्हा दिल को
बस तू चाहिए।
-Ra821લ-
भूल गया हु बिता हुआ कल.......
.
.
.
कई अरसा बीत गया है
आज खुल के मुस्कुराया हु ए पल!!!
-Ra821લ-