Love doesn't breathe, belittle, or hide you.
Love doesn't hurt you externally or internally.
Love doesn't make you feel unworthy.
Love doesn't play mind games. Love is truth. It awakens your soul and ignites a fire in you.
Love is wrapped in hope and peace.
Love always protects.-
चार बजे थे सुबह के,
जब इश्क़ हुआ था
सब सोए थे,
हम जग रहे थे उस वक़्त
कोहरा था,
धुंधली - धुंधली सी रोशनी थी
कमरे की दोनों बत्तियां
आंखे मल मल के जल रही थी..
नींद में तुम जब कंधे से फिसल के
बाहों में भरने लगी थी
मैंने अपने होंठ
तुम्हारे कान पे रखके फूंका था
"इश्क़ करती हो हमसे..!"
नींद में भी तुम थोड़ा सा मुस्काई थी
वक़्त इबादत का था वो,
सच कहने की बेला थी
चार बजे के आसपास का वक़्त था वो
एक सुबह जब इश्क़ हुआ था !!-
शहर के शहर बंद है,
हर गली में नाकाबंदी है..
तुम पता नहीं किन रास्तों से..?
चली आती हो ख्यालों में..!!-
फिलहाल तो यूँ है की कुछ कर नही सकते
तेरे बिन ही मरना होगा, साथ मर नही सकते
सूखे से पत्ते है एक टहनी पे लगे, किस्मत तो देखो की झड़ नही सकते
फिलहाल तो यूँ है की कुछ कर नही सकते।।-
चलो इस दिवाली कुछ नई शुरुआत करते है
रामजी के स्वागत में
उन्ही की नगरी अयोध्या का पुनः निर्माण करते है
पकवानों में मिठास तो हर साल डालते ही थे
पर इस बार रामजी के स्वागत में
मिठास के साथ भाईचारा भी घोल देते है
लक्ष्मी पूजा हर्सोल्लास के साथ तो करते ही थे
पर इस बार रामजी के स्वागत में
अपनी घर की लक्ष्मी के सम्मान का पाठ भी जोड़ देते है
तरह-तरह के रंगों से घर के आंगन को तो सजाते ही थे
पर इस बार रामजी के स्वागत में
देश प्रेम का रंग जोड़ कर आंगन की शोभा बढ़ाते है
दीपक से तो घरों में उजाला हर साल होता ही था
पर इस बार रामजी के स्वागत में
शिक्षा के दीपक से किसी की ज़िन्दगी में उजाला करते है
पटाखे फोड़ कर खुशिया तो हर साल मनाते ही थे
पर इस बार रामजी के स्वागत में
भ्रष्टाचार का पटाखा फोड़ दिवाली मनाते है
चलो इस दिवाली कुछ नई शुरुआत करते है
रामजी के स्वागत में
उन्ही की नगरी अयोध्या का पुनः निर्माण करते है।-
In this journey of huge emotional
breakdown, you cry, you learn, you laugh.
Reality hits you.
You become stronger.
You become wiser.
You now see things from a different prospective.
"And in the end, you discover yourself".-
You are surrounded by a set of emotions which come and goes like a big wave in ocean.
You find yourself drowning into a deep swamp which is pulling you inside every moment but you are helpless.
But, you don't want to give up. You try hard. You tell yourself I can do this.-
You want to text or call them, but you resist the temptation.
You want to do anything and everything to get them back, but you choose to let go. You now know how you took yourself for granted.
Your smile becomes your topmost priority.-
Their smile become your topmost priority.
Untill one day they decided to leave.
You wake up the other morning, only to find that forever is just a word.
You smile throughout the day because you think it's better to fake a smile than to make someone understand what you are going through.-
They occupy the void space in your heart.
You believe that they are going to stay with you forever.
You look forward to life.
You have a special place for them in your dreams.
You think about their happiness.-