तर्क व स्पष्टता के समर्थन में, बुद्धिमानी व ईमानदारी ही हो सकती हैं।
कामचोरों और बेइमानों के पास हर समाधान के लिए एक समस्या है और इसके विपरीत ईमानदारों और कर्त्तव्यबद्ध लोगों के पास हर समस्या के लिए एक समाधान।-
तर्क व स्पष्टता के समर्थन में, बुद्धिमानी व ईमानदारी ही हो सकती हैं।
कामचोरों और बेइमानों के पास हर समाधान के लिए एक समस्या है और इसके विपरीत ईमानदारों और कर्त्तव्यबद्ध लोगों के पास हर समस्या के लिए एक समाधान।-
उसका मोहब्बत करने का भी अजीब अंदाज़ है दोस्तों,
अपना वज़न घटाकर वो इश्क़ को इल्ज़ाम दिया करती हैं।
बड़ी नादानी से सारे पैमाने झूठे साबित करके वो,
खुद की तबियत को मेरी तासीर से जोड़ा करती है।
वो नही जानती हुनर मेरे हक़ीक़त को परखने का,
वो तो बस मेरे ख्वाब औ ख्वाहिशों से खेला करती है।
उसको मालूम है मैं उसके फ़सानों पर भी यकीन किया करता हूँ,
बस इसी बात का वो मुकम्मल फ़ायदा उठाया करती हैं।
मुझको इन मोहब्बत के खेलों की आदत पड़ रही है "देव",
और वो भी ख़ुदाया हर बार नई चाल चला करती हैं।-
"खवाहिश नही मुझे मशहूर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।"-
If you "love" truly, you will die daily!
If you "Flirt" truly...You will enjoy your life daily!!-