Rahul Dev   (Rahul Dev)
23 Followers · 15 Following

Educationist at Directorate of Education, GNCT of Delhi.
Joined 28 April 2019


Educationist at Directorate of Education, GNCT of Delhi.
Joined 28 April 2019
27 SEP 2023 AT 8:09

तर्क व स्पष्टता के समर्थन में, बुद्धिमानी व ईमानदारी ही हो सकती हैं।
कामचोरों और बेइमानों के पास हर समाधान के लिए एक समस्या है और इसके विपरीत ईमानदारों और कर्त्तव्यबद्ध लोगों के पास हर समस्या के लिए एक समाधान।

-


27 SEP 2023 AT 8:08

तर्क व स्पष्टता के समर्थन में, बुद्धिमानी व ईमानदारी ही हो सकती हैं।
कामचोरों और बेइमानों के पास हर समाधान के लिए एक समस्या है और इसके विपरीत ईमानदारों और कर्त्तव्यबद्ध लोगों के पास हर समस्या के लिए एक समाधान।

-


12 JAN 2022 AT 7:27

रफूगरी करेगा कोई मेरी ?

भरोसा खा गया है जगह जगह से मुझे ।।

-


6 DEC 2021 AT 5:45

मेरी रूह का लिबास था वो शख्स,
रकीबों को मुबारक हो उतरन हमारी..!!

-


6 DEC 2021 AT 5:11

उसका मोहब्बत करने का भी अजीब अंदाज़ है दोस्तों,
अपना वज़न घटाकर वो इश्क़ को इल्ज़ाम दिया करती हैं।

बड़ी नादानी से सारे पैमाने झूठे साबित करके वो,
खुद की तबियत को मेरी तासीर से जोड़ा करती है।

वो नही जानती हुनर मेरे हक़ीक़त को परखने का,
वो तो बस मेरे ख्वाब औ ख्वाहिशों से खेला करती है।

उसको मालूम है मैं उसके फ़सानों पर भी यकीन किया करता हूँ,
बस इसी बात का वो मुकम्मल फ़ायदा उठाया करती हैं।

मुझको इन मोहब्बत के खेलों की आदत पड़ रही है "देव",
और वो भी ख़ुदाया हर बार नई चाल चला करती हैं।

-


6 DEC 2021 AT 4:17

हर औरत मर्द की मोहब्बत को हवस, और अपनी हवस को मोहब्बत समझती हैं।

-


29 NOV 2021 AT 7:40

लत उसकी लगी हुई है,
और इल्ज़ाम बेकुसूर मोबाईल पर आता है।

-


17 SEP 2021 AT 11:10

"खवाहिश नही मुझे मशहूर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।"

-


7 AUG 2021 AT 12:41

If you "love" truly, you will die daily!
If you "Flirt" truly...You will enjoy your life daily!!

-


4 AUG 2021 AT 16:04

न मंज़िल है न मंज़िल का निशां है।।
कहाँ पे ला के छोड़ा है किसी ने..!

-


Fetching Rahul Dev Quotes