Rahul Chaturvedi   (@shayari.nazam)
127 Followers · 62 Following

Joined 17 May 2017


Joined 17 May 2017
12 MAY 2024 AT 19:10

लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

~ मुनव्वर राणा

-


13 JAN 2024 AT 21:26

किस-किसको जाके बोलूँ , बताऊँ कि मैं भी हूँ
कैसे मैं सबके ध्यान में लाऊँ कि मैं भी हूँ

~राजेश रेड्डी

-


24 DEC 2023 AT 12:34

अपने सभी गिले बजा पर है यही कि दिलरुबा
मेरा तिरा मोआ'मला इश्क़ के बस का था नहीं

~ज़ौन एलिया

-


23 DEC 2023 AT 16:45

गुज़र तो जाएगी तेरे बग़ैर भी लेकिन
बहुत उदास बहुत बे-क़रार गुज़रेगी

-


23 DEC 2023 AT 16:44

ज़िंदगी से बड़ी सज़ा ही नहीं
और क्या जुर्म है पता ही नहीं

इतने हिस्सों में बंट गया हूँ मैं
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं
~ नूर

-


29 MAR 2021 AT 6:07

फ़स्ल-ए-बहार आई है होली के रूप में
सोला-सिंघार लाई है होली के रूप में
~ साग़र निज़ामी

-


1 OCT 2020 AT 8:54

जला दी गई लाश क़ानून की
अंधेरे में इंसाफ़ रोशन हुआ

~Rajesh Reddy

-


20 SEP 2020 AT 10:09

पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है
जाने न जाने गुल ही न जाने बाग़ तो सारा जाने है

~ मीर तक़ी मीर

-


17 SEP 2020 AT 11:30

कुछ तुम कहो, कुछ मैं कहूंगा ।
इसी तरह एक कारवां बनता चला जायेगा .!!
सुन रहे हो न ....

-


14 SEP 2020 AT 12:43

सगी बहनों का रिश्ता है जो उर्दू और हिंदी में,
कहीं दुनिया के दो जिंदा जुबानों में नहीं मिलता।

-


Fetching Rahul Chaturvedi Quotes