मैंने सुना है सब मिल जाता है दुआ से
अब तुम्हीं बताओ मिलते हो
या फिर मांगू मैं तुम्हें खुदा से
😍-
Rahul Bhardwaj
(Rahul Bhardwaj)
184 Followers · 383 Following
B.Tech. (I.T)
Joined 7 December 2019
30 MAY 2020 AT 10:56
23 MAY 2020 AT 18:55
वो हमसे अपनी मर्जी से बात करते थे,
और हम भी कितने पागल थे कि
उनके मर्जी का इंतजार करते थे...-
18 MAY 2020 AT 22:12
पतझड़ में सिर्फ
पत्ते गिरते हैं,
नजरों से गिरने का
कोई मौसम नहीं होता...
-
13 MAY 2020 AT 10:25
खामोशियाँ बोल देती हैं
जिनकी बातें नहीं होती,
इश्क वो भी करते हैं
जिनकी मुलाकातें नहीं होती...-
12 MAY 2020 AT 9:14
माना ये कसूर था मेरा
जो इतनी शिद्दत से चाहा तुझे,
हमें क्या पता था कि
लोग खुदा का सौदा कर देते हैं
मोहब्बत के नाम पर....-
10 MAY 2020 AT 23:44
मेरे कड़वे अल्फ़ाज
चुभ गये उनको,
मगर मेरा साफ दिल
नहीं नजर आया उनको..-