"ये तकलीफ है जनाब"
अपनी तकलीफे किसी को मत बताइये मेरे दोस्त।क्योकि 80%से ज्यादा लोगो को आपकी तकलीफ से कोई लेना देना नही है, और 20% लोग खुश ही इस बात से होते है कि आप तकलीफ में है,,,-
"कक्षा में भी बैठने न दिया था।
फिर भी दुःख दर्द सह कर पढ़े थे।जब 33 करोड़ देवी देवता नही आये थे बचाने
तब भी तुम्हारे हक और अधिकार के लिए बाबा साहेब लड़े थे,,-
"किसी कोई फर्क नही पड़ता
की आप किस हालात में
जी रहे हैंआपको खुद अपने
हालात बदल पड़ते है,लोग
आएंगे और ज्ञान देकर चले
जायेंगे,-
"बस ये बात हवायों को बताए रखना।रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना।लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की सहीदो ने,उस तिरंगे को सदा दिल में बसाय रखना,,,
-
"अरमान उतने ही अछे होते हैं
जहाँ तक स्वाभिमान को बेचने की जरूरत न पड़े,,,,,-
"गदर पार्टी'की स्थापना करने वाले श्री बाबुराम मगोवालिया जन्म आज ही के दिन 14 जनवरी 1886 में पंजाब के राविदासी परिवार(चमार)में हुआ था1909 में अमेरिका चले गये थे,बाद में इन्होंने "आद धर्म"की स्थापना भी जिसमे 56 नियम low of conduct थे,इनमे से एक था जिसमे लाल रंग की पगड़ी पहनते थे,इसी कारण अक्सर लोग लाल रंग को चामार समाज से जोड़ते मिल जायेंगे,,,,
-
"जिंदगी जब इम्तिहान
लेती है ना मेरे दोस्त वो
उम्र नही देखती।सिर्फ
सवाल पूछती है,,,,,,,,-
"1 January 2021"
Ko itna bhi kush mat hona,sirf sal bdlega , jindgi restedar skal surat or dost whi phle wale hi rhege...-