Rahul Asuja   (MarriedBear)
888 Followers · 28 Following

Just a scribbler
Joined 1 November 2016


Just a scribbler
Joined 1 November 2016
21 MAR AT 1:58

Running after the shadows
Of the moments that are
Lost in time.

-


17 MAR AT 23:21

अक्सर खूबसूरत ख़्वाब
देखा करते हैं ।

-


17 MAR AT 15:06

ख्वाइशों के सौदों में अक्सर
ख्वाबों को नीलाम किया जाता है ।

-


1 FEB AT 20:40

ज़िंदगी की गहराइयों में
डूबते जा रहे हैं ।

-


25 JAN AT 18:38

कुछ ख़्वाब उदास हैं मेरे
कुछ रूठे हैं कुछ नाराज है
कहते हैं अब आप मिलने
नहीं आते हमसे ।

-


24 JAN AT 4:01

सोए नहीं हम रात भर
आँखों में कुछ ख़्वाब हैं
चुभते रहे वो पूरी रात ।

-


23 JAN AT 10:31

ज़िंदगी उस लम्हे का इंतज़ार है
जिस लम्हे में हम अपने से साकार हो

-


23 JAN AT 10:29

पर जज़्बे से नहीं
वक़्त अभी साथ नहीं
पर लड़ने को त्यार हम भी

-


22 JAN AT 16:01

ख़ुद से दूर हो गया हूँ मैं ।

-


22 JAN AT 16:00

इंतज़ार वो अकेलापन है
जो सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है
बांटा नहीं जा सकता ।

-


Fetching Rahul Asuja Quotes