Hustle till the very End
Never put down your shoulder neither bend
You will be doubted many a times
BUT, collect all your scattered strength
And,Victory will be your ultimate quench
You will be in the toughest situations,
Hold your composure
To get this sort of Closure
Be the hero of your own story
To crowned with such glory...
-
Love to express 💚
Hustle till the very End
Never put down your shoulder neither bend
You will be doubted many a times
BUT, collect all your scattered strength
And,Victory will be your ultimate quench
You will be in the toughest situations,
Hold your composure
To get this sort of Closure
Be the hero of your own story
To get crowned with glory...
-
Don't crumble upon your feeling
Sometimes allow to act upon its willing
Rather than getting intoxicated
Embrace the battle to feel liberated
How long you will be associated
Protect yourself and become Proliferated..
-
Lying on the bed,staring the ceiling
Thoughts which are making you anxious, almost killing
Gasping for breathe
it seems you are in threat,
Clocking your heart beat
Like,defeated in war and wanted to retreat
BUT,
You are stuck in your mind
Keeping awake and getting yourself grind
Is it necessary?
Why are you not being kind....
How do you plan to get rid of this?
Or you want to remain entangled in the twist
You can't live in denial
Perhaps you should try a random trial
Otherwise
It will be hard to sustain,
All your peace would be cazed and contain...
Rahul agrawal
-
When you close your eyes
Dreaming and flying in the skies
Suddenly you woke up with trembling thoughts
You become aware and wise
Falling leaves and blooming flowers
Reluctant to see what happens near towers
A question arises, Do you really possess any powers??
An answer in swift voice,we are mere tiny creatures
Struggling and fighting for our existence
Scattered, and not even persistent....
-
अपने अंतर्मन में खुद की तलाश जारी है
दिन यूँही बीत रहा,रात अमावस सी भारी है
खुद को सुदृढ़ बनाओ क्यूंकि कल तुम्हारी बारी है
मसान के सत्य को जान लो,करना चार काँधों की ही सवारी है।।
-
याद आती है वो अपने बचपन वाली दिवाली
जिद्द और शरारतों के बीच उत्साह वाली दिवाली
साफ सफाई के बहाने स्कूल ना जाने वाली दिवाली
सप्ताह भर पहले से,वो उमंग वो उत्साह वाली दिवाली
माँ से घरौंधा बनवाने की जिद्द करने वाली दिवाली
पापा से ज्यादा पटाखा खरीदवाने वाली दिवाली
दरवाजे पे फूल माला से सजावट वाली दिवाली
दीदी से रंगोली हम बनाएंगे की जिद्द वाली दिवाली
दादा दादी की वो प्यार वाली दिवाली
शाम होते ही दिया जलाकर सजाने वाली दिवाली
नये कपडे निकालकर झटपट तैयार होने वाली दिवाली
पटाखों के शोर के बीच उत्साह वाली दिवाली
पूजा के बाद मनपसंद मिठाई लेने वाली दिवाली
पापा से छिपकर एक दो रूपये लगाकर तास खेलने वाली दिवाली
ग्रुप बनाकर पूरे मोहल्ले में धमा-चौकड़ी मचाने वाली दिवाली
बचपन की वो मस्ती भारी उमंगों वाली दिवाली
बढ़ते उम्र के साथ शायद कहीं खो गई है वो दिवाली
याद आती है वो अपने बचपन वाली दिवाली।।
-राहुल अग्रवाल
-
चाँद की धरा पर भारत का परचम लहराया है
चन्द्रयान के समक्ष सफलता नें शीश नवाया है।।
भारत नें मीलों दूर चाँद की ओर कदम बढ़ाया है
नये पहलुओं को सुलझाने का मार्ग प्रसस्त कराया है।।
धरती से लेकर नभ तक बस एक ही शोर मचाया है
इसरो नें विश्व पटल पर अपना लोहा मनवाया है।।
-
जन्म के लिए भी मौत से होती लड़ाई है
माँ के असहनीय पीड़ा के बाद लाडली आयी है।।
महीनों तक माँ, बच्चे को गर्भ में पालती है
जन्म देने के लिए खुद को जोखिम में डालती है।।
बाहर बैठे पिता की कश्मकश भी अजीब है
इंतज़ार अपने अंश का,बावज़ूद मन अधीर है।।
पिता की साहस और माँ की परछाई है
आँसूओं के बाद खुशियों की किलकारी सुनाई है।।
नानी कहती है मेरी बेटी को बेटी हुई है
कोमलता की परी जैसे मखमल की रुई है।।
आँखें मीच दादी,माँ-बेटी की बलाएँ लेती है
जच्चा-बच्चा सलामत रहे ये दुवाएँ देती है।।
चीकू बेटा की मेरी छोटी सिस्टर वाली बातें रिझाती हैं
उसके टूटे फूटे अल्फाज़ उसके दिल की बात बताती है।।
हम सबकी लाडली,पूरे परिवार की दुलारी है
सोते-सोते भी हँसती है,मुस्कान कितनी प्यारी है।।
-राहुल अग्रवाल
-
मणिपुर की एक घटना नें सबका दिल दहलाया है
कुछ जिन्दा लाशों नें इन्शानियत को जलाया है
अपनी मानसिक नग्नता का वीडियो भी बनाया है।।
आखिर भीड़ क्यों तमाशायी नपुंसक बन जाती है
फ़िर घटना के बाद रुदाली रोना गाती है
दिखावे के लिए बस घड़याली आँसू बहाती है।।
क्यों हमेशा स्त्री की आत्मा तार तार होती है
वासना में लिप्त जानवरों का शिकार होती है
घर की औरतें जो माँ,बहन और बेटी है,
वही सड़कों पर बेआबरू हर बार होती है।।
कब तक मोमबत्तीयों की आँच के नीचे उनकी आत्मा लड़ेगी
शर्मशार करती इन वीभत्स घटनाओं पर कब लगाम लगेगी।।
समाज किस ओर जा रहा जिसकी करुणा मर चुकी है??
ये कृत्य देखकर हर संवेदनशील आँखें आज झुकी है।।
-राहुल अग्रवाल
-