करते तो मोहब्बत किसी नहीं है पर मोहब्बत कर बैठे सियासत से, मोहब्बत की है तो खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा।।
-
rahul aadiwasi gond
(राहुल आदिवासी गोंड)
18 Followers · 77 Following
Joined 20 November 2021
25 APR 2022 AT 22:45
23 APR 2022 AT 9:35
कहां आसान है,अकेले रहकर भी खुद को खुशमिजाज रखना ,दिल में चाहत होती है कोई अपना हो
-
7 APR 2022 AT 10:33
मोहब्बत तो सिर्फ एक दफा होती है
जो दूसरी बार हो वो मोहब्बत नहीं पहली मोहब्बत भुलाने का जरिया होता है।-
6 APR 2022 AT 22:54
क्या रिश्ता है तेरे मेरे दरमियान
जो तुम दावा करती हो कि तुम मेरी हो
-
5 APR 2022 AT 0:52
अकेले में मिलों कभी हाल- ए- दिल सुनाते हैं।
दिल में दबे कुछ अरमां तुम्हे बताते है।
कब से दिल बेकरार है तुम्हे इजहार करने को बेइंतहा मोहब्बत है तुमसे आओ तुम्हें बताते है।।-
4 APR 2022 AT 12:52
सोचा भी नहीं था यूं पहली दफा मुलाकात होगी और बिछड़ जायेंगे।
-
3 APR 2022 AT 23:49
साथ तेरे चलते चलते जाने कहां निकल गए हम।
एक दूजे में खो गए या उस राह में खो गए हम।।-
3 APR 2022 AT 23:41
खामोशी में झुकी तेरी
ख़ामोश आंखें सदा निहारता रहूं
यही तमन्ना अब बाकी है।-
3 APR 2022 AT 23:32
साथ तुम्हारा रहा तो सदा साथ हूं में तेरे।
आज कल क्या प्रिय सदा साथ हूं में तेरे।।-