Rahul Aadiwasi Gond   (राहुल आदिवासी गोंड)
913 Followers · 5.0k Following

Joined 1 November 2020


Joined 1 November 2020
24 APR AT 11:25

मेरे अंजुमन में हर वक्त तेरा ही ख्याल है ।
एक तुझपे ही तो ये दिल सारा निसार है।
क्यों तेरी चाहतों का इतना असर हुआ है
तुमको चाहना ही एक मेरा काम है।।
राहुल उइके "आदर्श"

-


10 NOV 2024 AT 0:49

आती रही सारी सारी रैन ख्यालों में तुम
छूटते रही सफर के ठहरावों में तुम
मैं तो चला था तन्हा ही मंजिल की तरफ
मुझको ना खबर थी तुम हो मुश्किल की तरह
मैंने बांधा तुझसे खुद को तेरी पायल की तरह
अश्रु बह जाते नैनो से ठहरे है काजल की वजह
राहुल उइके *आदर्श*

-


26 JUL 2024 AT 23:13

ये अजब बेचैनी सी क्यू हैं दिल में
जानें कौनसी बात अटकी है दिल में
जिसे तुम एक तरफा मोहब्बत कहते हो
हकीकत में ये मोहब्बत दोनों के हैं दिल में                  
✒️राहुल उइके"आदर्श"

-


19 MAR 2024 AT 16:28

बिन देखें जो एहसास है वो एहसास हो तुम।
तेरी तस्वीरों को देख जो मोहब्बत हुई वो मोहब्बत हो तुम।।
क्या क्या तरकीबें अपनाऊं मैं तुझे अपना बनाने के खातिर
मेरे दिलों दिमाग में छाई ऐसी खुमार भरी मोहब्बत हो तुम।।
राहुल उइके "आदर्श"

-


25 DEC 2023 AT 17:18

जाने कैसी बेरुखी सी हो गई है हवाएं अब दम घुटने लगा है
लगता है जैसे इन हवाओं को हमारा होना अब चुभने लगा है
एक आप से ही मोहब्बत है आप बताने से डर रहें हैं
जाने क्यूं अब ये डर मुझकों अंदर मारने लगा है
राहुल उईके "आदर्श"

-


16 AUG 2023 AT 21:29

ना जाने क्या हो गया है,तुमसे आदत सी हो गई है
सिर्फ तुम दिखती हो, तुमसे मोहब्ब्त सी हो गई हैं।।
क्या जादू सा हुआ है मेरे जहन में, तेरी ही तस्वीरें नज़र आती हैं दीवारों मे।
सारी दुनिया की ख्वाहिशों को छोड़,एक तुम सिर्फ तुमसे चाहत सी हो गई है।।
✍️आदर्श

-


14 JUL 2023 AT 21:27

मेरे एहसासों के समंदर में तुम एक ख़ास एहसास हो।
फूलों में समाई खुशबू के एक एक कतरा का तुम एहसास हो।
मेरे जहन में कई चेहरें रहते हैं मगर एक तुम्हारा चेहरा मेरे लिए खास है मेरे लिए तुम वो एहसास हो
राहुल उइके"आदर्श"

-


24 JUN 2023 AT 20:16

आज तहजीब भी मर गई मेरी ।
जैसे आज शराफत मर गई मेरी।
गालियों से जैसे कुछ ख़ास रिश्ता हो गया
राहुल आज सारी अच्छाईयां मर गई मेरी।।
✍️ राहुल उइके"आदर्श"

-


19 JUN 2023 AT 20:16

हवाओं की सरसराहट से दिल दहल उठता है
अब तो गम इतने की जिंदगी भी कहर लगता है
छोड़ दू सारी तमन्नाओं को, छोड़ दू ये जिंदगी अब तो बस श्मशान में ये मन लगता है
राहुल उइके"आदर्श"

-


21 APR 2023 AT 22:55

तुम्हें यूं अपना समझना कहां तक मुनासिब ये मैं नहीं जानता हूं, तू नही तो कोई और नही ये मैं जानता हूं
राहुल उइके"आदर्श"

-


Fetching Rahul Aadiwasi Gond Quotes