Rahmat Gouri  
107 Followers · 6 Following

Medico
Joined 28 May 2019


Medico
Joined 28 May 2019
15 SEP 2019 AT 20:50

.....

-


4 APR 2021 AT 15:11

काश के वो जान लेता मुझको
काश के यूँ अनजान तो न होता

-


30 MAR 2021 AT 4:58






बस अगले मोड़ सुकून होगा,
चल ज़िन्दगी थोड़ा और चले







-


5 FEB 2021 AT 14:40

कैसे नजाकत से जिंदगियाँ सुलझने लगेगी
जब उँगलियाँ मेरी, तेरी उँगलियों से उलझनें लगेगी

-


4 FEB 2021 AT 12:23

चले आएं हैं दूर तक अब ज़रा आराम किया जाए
बाहों में तेरी हर सुबह को अब शाम किया जाए...

-


10 JAN 2021 AT 19:54

सर्दियों की शाम में जैसे चाय का होना
छु जाए लबों को तो मज़ा आ जाना

तपती गर्मी में तेरा छु के गुज़रना
एहसास ऐसा के सर्द हवाओं का बहना

बारिशों में तुझ संग बूँदों को छुना
जिस्म ही नहीं रूह को भी भिगोना

पतझड़ के मौसम में तेरा साथ होना
करीब अगर आए तो सब हरा हो जाना

मौसम सुहाना और तेरा गुनगुनाना
ऐसा ही है ना अरीजीत का गाना

ऐसे तेरे संग अब हर मौसम है जीना
साँस आखिरी भी तेरी गोद में सिमटना !!

-


5 DEC 2020 AT 21:54

यकीनन रोज़ भुला दी जाती है मेरी हस्ती ज़माने में
मगर अल्फाज़ मेरे काफ़ी है, ज़माने से ग़ालिब आने में

-


27 SEP 2020 AT 18:02

हैरां हो जाती हूँ मैं देख के लोगों के ये मिजाज़
बदले बदले चेहरे और बदले बदले ही अंदाज
पलकों पे बिठाना और बना देना सर का ताज़
और फ़िर ऐसे गिराना जैसे पैरों की धूल नासाज़

-


13 SEP 2020 AT 18:13



तन्हा रहती हूँ फ़िर भी होता है हाथों में हाथ तेरा
मैं सो भी जाऊँ मगर मुझमें जगता है ख्याल तेरा

-


27 JUL 2020 AT 10:41

कौन कहता है दास्तां-ए-मोहब्बत पसंद नहीं मुझको
बस ख्वाहिश है के किसी दास्तां का हिस्सा मैं भी बनूँ

-


Fetching Rahmat Gouri Quotes