Jai Shree Krishna
-
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय-
“असर" कहां होता है
अब लोगों की बातों से
इतना “मजबूत" भी लोगों की
बातों ने ही किया था हमें...
अक्सर
“कुत्ते भौंकते हैं भौंकते रहेंगे"...!!!-
“जान" निकली नहीं...
और बाकी कुछ रहा नहीं मुझमें
इस इश्क़ ने ऐसा
“अधमरा" बना दिया मुझे...!!!-
“चीखें" सुनाई नहीं देती अब खुद की भी...
लगता है “बहरे" हो रहे हैं हम आहिस्ता-आहिस्ता...!!!-
तमाम हसरतें लिए
भागते रहे हम ज़िंदगी से...
फिर मालूम हुआ
वो हसरतें हमारी थी ही नहीं आखिर...!!!-
ज़िंदगी के सबसे कठिन पल
वो होते हैं...
जब कोई हमारे साथ होकर भी
साथ नहीं होता...!!!-
“आज़ादी" से जियो तुम हमने कब कहा कि हमारी
“बंदिशों के शिकार" बनो तुम...!!!-
हमने तो वो सोचा भी नहीं...
जो तुम हमसे सुनना चाहते थे...!!!-