"पापा"...❤️
जब मुस्कुराते 😊हैं ना
तो समझ जाती हूं कि..
मेरी तकदीर बुलंद है..❤️
कडकती धूप सहकर 😊भी
हमारी खुशियां खरीदने जाते हैं...❤️
मुश्किल कितनी भी बडी क्यों न हो 😊
सब अकेले ही संभाल लेते हैं...❤️
खुद की खुशियों को कुर्बान करके😊
हमारे सपनों को पूरा करते हैं...❤️
वो पापा ही हैं जो खुद की जेब खाली होने पर😊
हमारे लिए बहुत सी खुशियां लाते हैं...❤️
-
तीन साल से वह कमरा आज सूना है,
जिसमे गूंजती एक प्यारी सी आवाज थी।
उनकी आवाज सुनने की जो उत्सुकता थी,
वो किसी सफलता से कम थोड़ी न थी।
दादाजी की हर बात मानने का जो जुनून था,
फुर्तीला बहुत ही वो बचपन का खून था।
आपके साथ त्यौहार बनाने की जो खुशी थी,
वो खुशी रस भरी मिठास से कम न थी।
हाथ में छड़ी लेकर जब वो चलते थे,
नही किसी शहंशाह से कम वो लगते थे।
भले ही आज हमारे बीच इस दुनिया में नहीं
आपका साया हम सब पर आज भी साथ है।
💐💐 🙏 भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏💐💐
-Ruchi-
भी इस दुनिया में
जन्म मिले.....
यही गोद मिले ☺️
यही मां ❤️ मिले
यही प्यार मिले💖
यही बाप ❣️मिले
यही साथ मिले👫
यही भाई🥰 मिले-
पिता का हाथ हो सर पे तो ये पूरा जमाना अपना है..
पिता का साथ हो संग तो पूरा हर सपना है ।
जो ज्ञान गुरु के ज्ञान में भी नहीं मिल पाता है..
वो ज्ञान पिता की एक डांट में ही मिल जाता है।
उसके साथ होने से हर परेशानी कम हो जाती है..
थकी हरी आंखे भी खुशी खुशी सो जाती हैं।
नमक ना हो खाने में तो खाना बेस्वाद लगता है..
पिता हो बीमार तो घर पूरा बर्बाद सा लगता है।-
सोच में अक्सर पड़ जाते हैं...
लेकिन इन हाथों की उंगलियों
को विफल नहीं होने देते✍️✍️
क्योंकि...
मेरे सफल होने की आस में
मेरे मां-पापा बैठे हुए हैं ❤️-
तेरी भी क्या शान है✍️✍️
तुझसे रोशन यह जहान है🥀
ऐ क़लम.......
एक एहसान कर देना🙏🙏
जो कह न पाऊं जुबां से.....
वो अपनी स्याही से बयां कर देना☺️
-
कुछ यादें कुछ बाते छोड आप
बहुत दूर चले गए
आंखों में चश्मा ,हाथ में लाठी
पैर में गज़ब सी जूती
ऐसी तस्वीरों से सजी घर की
दीवारें छोड़ ............
बहुत दूर चले गए
जिस ऊंगली को पकड़कर
पगडंडियों में चलना सिखाया
आज वही ऊंगली छोड़ दादा जी
बहुत दूर चले गए।
Miss you Dada ji😔💐💐-
न कम होने देना
ये अपना होंसला
क्योंकि जिनका होंसला
बुलंद होता है
उनकी मुश्किलें खत्म
हो जाती है।-
रूलाना हर किसी को आता है
हंसाना किसी किसी को आता है
रूला कर जो मना लें
वो पापा ❤️हैं
और रूला कर जो खुद रो पड़े
वो माँ ❤️ हैं-