It was the time,
When Mirror was reflecting the same,
What the ear has heard.
Unable to recognise myself..
But now mirror reflects
What my heart wants,
What my eyes wants to see,
What my mind wants to interpret,
Only one thing I had changed,
Stopped relying on ears,
Stopped calculating what I had heard,
Stopped manipulating my heart..
And then I met myself in mirror...
-
Perennial sari & poem lover,
''She twinkles at her dusk, to disappear in light"
सुना है
बेहतरीन ज़िंदगी 'आम' नही होती,
टूटे हुए रिश्तो और ख़्वाबों के ढेर पर खड़ी
दूर से चमचमाती है।-
Present Status 😕......
Sometimes Life serves you Brownie with HOT CHOCALTE, along with mouth sores........
WISHES are granted, but their Timing will not match with your NEEDS.-
पैसों की चमक है जितनी,
करे दुनिया गुलामी उतनी,
तू क्यों रिश्तों को निभाता है,
उनको भी पैसा ही लुभाता है,
मानवता की बलि चढ़ाकर,
आज भी ये पैसा हम पर हस्ता है ।।
-
उसी भीड़ का एक हिस्सा हूँ,
वही बेफिक्री का किस्सा हूँ,
कहानी कि इस कड़ी में,
अनदेखा किरदार हूँ मैं ।-
Goals to achieve - Education, Job, Success, Power, Possession, 💰..
But sometimes all you need is " A Life" to live......it's still costlier...
Live, Love and care your Life.
-
तुम समझती हो ना......
"तुमने झूठ कहा था, मैं कभी ठीक नही हो सकती, फिर क्यों कहा कि तुम मुझे पढ़ा दोगी सब ।" भरायी आवाज़ में कीर्ति ने बोला ।
"मैं क्या करती, कैसे कह देती तुमको कि मैं मजबूर हूँ, कुदरत के आगे, हालात के सामने । मजबूरी किस कदर असहाय कर देती है, मैंने भी आज जाना । ये सब जितना तुम्हारे लिए नया था, उतना मेरे लिए भी है। मैं तब ये भी नही जानती थी कि कैसे किसी को सहारा देते है। मैं कोई भी वादा पूरा करने के काबिल ही नही हूँ यार अभी। मुझे वक़्त चाहिए और तुम्हारे पास वक़्त नही है" आत्मग्लानि से भरे हुए मन ने यामिनी से बोला...बाहर कोई आवाज नही आयी ।
दर्द भी दम भर कर एक चुप्पी साध लेता है और बेबाक ही कभी कभी सिसकिया लेता रहता है।
बस मोटे मोटे आँसु उन बेबस आंखों मे आके जम गए, और धुंधली कर दी उस तसवीर को जिसमें वो तीनो बहने हस्ते हुए सेल्फी ले रही थी ।
-