मेरे साथ में बस तेरा साथ रहे
फिर चाहे कैसे भी हालात रहें
हसना रोना लड़ना खाना
सब कुछ तेरे ही साथ रहे
एक तेरा हाथ ना छूटे कभी
फिर चाहे कैसे भी हालात रहें
-
मैंने चाहा है दिल से जीतना तुझे
ना चाहेगा कोई एक मेरे सिवा
मैंने सोचा है जान जीतना तुझे
ना सोचेगा कोई एक मेरे सिवा
मैंने मांगा है खुदा से जीतना तुझे
ना मांगेगा कोई एक मेरे सिवा
-
चांदनी गायब है , चांद गुमसुम है
क्योंकि इक दूसरे से दूर हम तुम हैं।
करीब आओ तो चांद को चांदनी मिले
फिर चांद मुस्कुराए , चांद गुमसुम है।
-
छुप लो ज़माने की भीड़ में जीतना
बड़ी चालाक है जिन्दगी ढूंढ लेगी ।-
मेरी हर रात का एक खूबसूरत ख़्वाब हो तुम
मेरे हर एक सवाल का जवाब हो तुम
खूबसूरती की तो बात ही क्या करे जनाब
हर चीज़ में ही लाजवाब हो तुम
मेरे दिल में छुपे जज़्बात हो तुम
मेरी हर रात का एक ख़ूबसूरत ख़्वाब हो तुम-
सुबह-शाम उनका ही इंतज़ार होने लगा
उनकी हर बात पर हमें एतबार होने लगा
एक वो हैं जिन्हें प्यार एक बार ना हुआ
और हमें तो उनसे ही बार-बार होने लगा-
यूं लग जाए लोगों की बद-दुआएं मुझे
मेरी माँ की दुआएं इतनी कमज़ोर तो नहीं
घूम लिया इस दुनिया में जाने कहां-कहां मै
माँ की गोद सा सुकून कहीं और तो नहीं-
आज भी मेरा उससे वो राब्ता टूटा नहीं है
आज भी उसकी गली में जाना छूटा नहीं है
मेरे हर इज़हार पर इनकार कर दिया उसने
जाने क्यूं ये दिल आज तक टूटा नहीं है-
ऐसे खूबसूरत तो और भी हैं ज़माने में
पर प्यार मुझे उसकी सादगी से है
कैद रह कर खुश हूं उनकी निगाहों में
मुझे थोड़ी ना इश्क़ आज़ादगी से है-
उसका मुस्कुरा कर देखना सुर्ख मेरे गाल कर गया
उदास मेरे चेहरे को वो छू कर खुशहाल कर गया
पहले भी कुछ ठीक-ठीक ही था हाल-ए-दिल मेरा
अपनी सादगी से वो मेरे दिल को बेहाल कर गया
-