Raghveer Singh Bhatia   (Lafz-e-dil)
98 Followers · 276 Following

Joined 19 April 2019


Joined 19 April 2019
10 AUG 2023 AT 16:20

मेरे साथ में बस तेरा साथ रहे
फिर चाहे कैसे भी हालात रहें
हसना रोना लड़ना खाना
सब कुछ तेरे ही साथ रहे
एक तेरा हाथ ना छूटे कभी
फिर चाहे कैसे भी हालात रहें

-


6 AUG 2023 AT 0:32


मैंने चाहा है दिल से जीतना तुझे
ना चाहेगा कोई एक मेरे सिवा
मैंने सोचा है जान जीतना तुझे
ना सोचेगा कोई एक मेरे सिवा
मैंने मांगा है खुदा से जीतना तुझे
ना मांगेगा कोई एक मेरे सिवा

-


30 JUL 2023 AT 23:04

चांदनी गायब है , चांद गुमसुम है
क्योंकि इक दूसरे से दूर हम तुम हैं।
करीब आओ तो चांद को चांदनी मिले
फिर चांद मुस्कुराए , चांद गुमसुम है।

-


30 JUL 2023 AT 12:44

छुप लो ज़माने की भीड़ में जीतना
बड़ी चालाक है जिन्दगी ढूंढ लेगी ।

-


2 MAY 2021 AT 0:39


मेरी हर रात का एक खूबसूरत ख़्वाब हो तुम
मेरे हर एक सवाल का जवाब हो तुम
खूबसूरती की तो बात ही क्या करे जनाब
हर चीज़ में ही लाजवाब हो तुम
मेरे दिल में छुपे जज़्बात हो तुम
मेरी हर रात का एक ख़ूबसूरत ख़्वाब हो तुम

-


22 APR 2021 AT 18:21

सुबह-शाम उनका ही इंतज़ार होने लगा
उनकी हर बात पर हमें एतबार होने लगा
एक वो हैं जिन्हें प्यार एक बार ना हुआ
और हमें तो उनसे ही बार-बार होने लगा

-


15 APR 2021 AT 23:37

यूं लग जाए लोगों की बद-दुआएं मुझे
मेरी माँ की दुआएं इतनी कमज़ोर तो नहीं
घूम लिया इस दुनिया में जाने कहां-कहां मै
माँ की गोद सा सुकून कहीं और तो नहीं

-


13 APR 2021 AT 18:55

आज भी मेरा उससे वो राब्ता टूटा नहीं है
आज भी उसकी गली में जाना छूटा नहीं है
मेरे हर इज़हार पर इनकार कर दिया उसने
जाने क्यूं ये दिल आज तक टूटा नहीं है

-


10 APR 2021 AT 23:31

ऐसे खूबसूरत तो और भी हैं ज़माने में
पर प्यार मुझे उसकी सादगी से है
कैद रह कर खुश हूं उनकी निगाहों में
मुझे थोड़ी ना इश्क़ आज़ादगी से है

-


8 APR 2021 AT 23:18

उसका मुस्कुरा कर देखना सुर्ख मेरे गाल कर गया
उदास मेरे चेहरे को वो छू कर खुशहाल कर गया
पहले भी कुछ ठीक-ठीक ही था हाल-ए-दिल मेरा
अपनी सादगी से वो मेरे दिल को बेहाल कर गया

-


Fetching Raghveer Singh Bhatia Quotes