जो पतझड़ में भी
खिलने केलिए बना है-
Raghuveer Jandhyala
(Balendu)
188 Followers · 73 Following
Joined 10 October 2021
2 SEP AT 23:16
सितारों की झिलमिल
या चमकती चाँदनी
हवा की सरगोशी
या जवान दिल की मधहोशी
सपनों में डूबी क़िज़ा
या उड़ती बेला की ख़ुशबू
कोई बतादे आके ज़रा
क्या पूरी होगी हमारी आरज़ू
-
30 AUG AT 7:55
आगे बढ़ना है
जैसे कि yourquote ने
छोटे छोटे कदमों से
9 साल का सफ़र तय किया है-
29 AUG AT 19:51
यूँही नहीं थकने वाले
मुश्किल हज़ार आएंगे
पर हम मंज़िल पाकर रहेंगे-