Raghavendra Singh Singhraur   (Raghaw{bikhare jajbat})
691 Followers · 648 Following

read more
Joined 11 June 2019


read more
Joined 11 June 2019

कुछ लोग यूँ भी हैं जिंदगी में...
कि बस वो यूँ ही है जिंदगी मे।।

-



धीर धरो हे बिहारी... ना बजाओ ऐसे मुरारी-
जाए मति मारी,,, हे कान्हा-कृष्न-कन्हारी...
गोपियाँ नाच-नाच के हारी अब तो छन्द छोड़ द्योव।।

-



इश्क अगर खाक ना कर दे तो क्या खाक इश्क हुआ,,,
अरे इश्क तो ऐसी बला है,,
जिस पर काम नहीं करती खुद ऊपर वाले की भी दुआ।।

-



दिली ज़ख्मों का इलाज जालिम ये दवा कहाँ करेगी,,,
अरे भगवान भी हमसे रूठा तो काम दुआ कहाँ करेगी?

4 पैग 4 यार और मयखाने मे बैठेगे आज की शाम हम फिर,,,
दुनिया दारी से जी भरा हुआ है,,,
अब ये तन्हाई दारू के नशे और दोस्तों की गालियों से ही उतरेगी।।

-



सुनो... तुम्हारे दुःखों के साथ खुशियों का हिस्सेदार होना चाहता हूँ,,,
हाँ मैं तुम्हारे साथ बर्बाद होना चाहता हूँ,,,

अगर हो इजाज़त तो आऊं दिल तक,,,
मैं तुम्हारी मोहब्बत का कर्जदार होना चाहता हूँ।।

-



आज फिर किसी कि यादो ने रुला दिया,,,
भूली - बिसरी कुछ बातों ने रुला दिया,,,

लिए फिर मैं गम का खजाना बैठा हूँ...
लिए बस वही वादा पुराना बैठा हूँ...

किसी का प्यार होता था कभी मै
बस उसी प्यार का बनकर दीवाना बैठा हूँ।।

-



ग़म का भंडार लिए बैठे है और खुशियों का कारोबार करने निकले है,,,
तन्हाई के आलम में खुद होकर भी खुशियों का बाजर करने निकले हैं,,,

हिम्मत तो देखिए जनाब की,,, धोखा खाए हैं प्यार ही में फिर भी प्यार करने निकले है।।

-



शारीर मे भस्म, माथे चंद्र, केश मे माँ गंगा का वास है,,,
बाघाम्भर वस्त्र, त्रिशूल शस्त्र, तीसरे नयन मे सर्वनाश है,,,
घोर भी उनका अघोर भी उनका जिनका कैलाश निवास है,,,
माता पार्वती के नाथ भक्तों के साथ प्रभू भोलेनाथ हैं।।

हर-हर महादेव

-



दुःखों के पन्नों को चलो जिंदगी की किताब से काटते है,,,

थोड़ी - थोड़ी खुशियां चलो मिलकर बांटते है।।

-



मेरी बुराईयों पर क्यूँ गौर करते हो....
थोड़ा अच्छाइयों पर भी ध्यान दो,,,

अच्छा....
नजर सही और नजरिया खराब है तुम्हारा,,,
तो छोड़ो हमे जाओ किसी और को ज्ञान दो।।

-


Fetching Raghavendra Singh Singhraur Quotes