वो साथ था हमारे,
या हम पास थे उसके,
वो जिंदगी के कुछ दिन,
या जिंदगी थी कुछ दिन...!!-
तुम मुझे पूरे न मिलो चलेगा,
पर,
मैं तुम्हें थोड़ा भी बाँट नही पाऊंगा-
दूर जाती हो तो कहती हो कि घबराहट सी होती है,
पास आने पर तुम्हारे मोहब्बत में मिलावट सी क्यूँ होती है..।।-
में उसके बारे में ये कहता था लोगो से,
मेरा नाम बदल देना अगर वो शक़्स बदला..!!-
मै उसके बारे में ये कहता था लोगो से
मेरा नाम बदल देना अगर वो शक़्स अगर बदला..!!-
कभी- कभी मुकम्मल होने की ख्वाहिश में हम,
पहले से भी ज्यादा अधूरे हो जाते हैं..!!!-
एक मोहब्बत के रिश्ते को निभा जाओ किसी दिन,
जो मिल जाए कभी फुर्सत तो पास आ जाओ किसी दिन....
मिला है सब कुछ सुना है कुछ से ,
मुझे को तो फ़क्त तुम ही मिल जाओ किसी दिन..
बरसो से ये दिल मेरा खाली ही पड़ा है,
तुम अपने नाम की तख्ती ही लगा जाओ किसी दिन..
मोहब्बत के नाम को किस तरह बसाया जाता है,
अपनी सांसो में..!!-
सच्चे प्यार की खोज मे, दिल इन गलियों मे फिरता है,
सुना है..
इन बाजारों मे प्यार सबसे सस्ता बिकता है..।।-
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में गंगा रहने दो,
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो..!!-
बहुत दिन से मैंने अपने दर्द की चर्चा नहीं की..
दुनियां समझ रही है कि बड़े सुकून से हूं मैं..!!-